Edited By Rahul Rana,Updated: 16 Apr, 2025 11:02 AM
अगर आप सोचते हैं कि आपने ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन किया है और फिर भी आपका चालान नहीं कट सकता, तो ज़रा ठहरिए। अब गलती आपकी नहीं, बल्कि आपकी शर्ट के रंग की भी हो सकती है। जी हां, अगर आपने कार चलाते वक्त काली शर्ट या टी-शर्ट पहनी है और सीट बेल्ट...
नेशनल डेस्क: अगर आप सोचते हैं कि आपने ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन किया है और फिर भी आपका चालान नहीं कट सकता, तो ज़रा ठहरिए। अब गलती आपकी नहीं, बल्कि आपकी शर्ट के रंग की भी हो सकती है। जी हां, अगर आपने कार चलाते वक्त काली शर्ट या टी-शर्ट पहनी है और सीट बेल्ट पहन रखी है, तो ट्रैफिक कैमरा इस बेल्ट को पहचान नहीं पाता और इसे नियम उल्लंघन मानते हुए सीट बेल्ट न लगाने का चालान काट देता है।
कैसे होता है ये तकनीकी भ्रम?
आजकल ट्रैफिक नियमों की निगरानी के लिए सड़कों पर जगह-जगह हाई-टेक कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे ऑटोमैटिक तरीके से चालकों की गतिविधियों को मॉनिटर करते हैं और किसी भी नियम के उल्लंघन पर चालान जनरेट कर देते हैं। लेकिन अगर आपने काले रंग की टी-शर्ट पहनी है और उस पर काली या गहरे रंग की सीट बेल्ट लगी है, तो कैमरे को यह स्पष्ट नहीं दिखता कि आपने सीट बेल्ट पहनी है या नहीं।
कैमरे को नहीं दिखेगी सीट बेल्ट, तो चालान तय
सीट बेल्ट न लगाने पर जब ट्रैफिक कैमरा आपकी फोटो क्लिक करता है, तो वह बिना मानवीय हस्तक्षेप के चालान काट देता है। बाद में भले ही आप साबित करें कि आपने सीट बेल्ट पहनी थी, लेकिन कैमरे को ‘साक्ष्य’ नहीं मिलते। ऐसे मामलों में या तो आपको आपत्ति दर्ज करनी होती है या फिर चालान भरना पड़ता है।
मोटर व्हीकल एक्ट की कौन-सी धारा के तहत होता है चालान?
अगर आप सीट बेल्ट नहीं लगाते या फिर कैमरा को ऐसा लगता है कि आपने नहीं लगाई, तो यह मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194B के तहत आता है। दिल्ली में इस नियम के तहत पहली बार उल्लंघन करने पर ₹1000 का चालान लगता है। अगर आप यही गलती दोबारा करते हैं, तो हर बार ₹1000 का भुगतान करना होगा।
इस गलती से कैसे बचें?
➤ काले कपड़े पहनने से बचें
कार चलाते वक्त कोशिश करें कि काली या गहरे रंग की शर्ट या टी-शर्ट न पहनें ताकि सीट बेल्ट कैमरे को साफ दिख सके।
➤ सीट बेल्ट कवर या हाइलाइटर का करें इस्तेमाल
कुछ लोग सीट बेल्ट पर हल्के रंग के कवर या स्ट्रिप्स लगाते हैं जिससे यह आसानी से दिख सके।
➤ ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी लेना चाहिए ध्यान
क्या कार बनाने वाली कंपनियों को सीट बेल्ट का रंग हल्का या हाई-विजिबिलिटी वाला नहीं बनाना चाहिए? इससे ट्रैफिक कैमरा आसानी से बेल्ट को पहचान सकेगा।
चालान से बचें
आज की टेक्नोलॉजी इतनी उन्नत हो चुकी है कि आपकी एक छोटी-सी गलती भी कैमरे से छिप नहीं सकती। लेकिन कभी-कभी यह गलती असली नहीं बल्कि दिखाई देने की गलती होती है। इसलिए अगली बार जब आप कार चलाने निकलें, तो सिर्फ सीट बेल्ट ही नहीं, अपने कपड़ों के रंग पर भी ध्यान दें। छोटी-सी सतर्कता आपको ₹1000 की बचत करा सकती है।