Breaking




बदलेगा मौसम का मिजाज, आज शाम से शुरू होगी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का Alert जारी

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 18 Apr, 2025 03:54 PM

weather will change rain will start from this evening

उत्तराखंड में मौसम आज शाम से बदलने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो राज्य के मौसम पर असर डालने वाला है। आईएमडी ने सभी जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। आज सुबह से ही राज्य के...

नेशनल डेस्क। उत्तराखंड में मौसम आज शाम से बदलने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो राज्य के मौसम पर असर डालने वाला है। आईएमडी ने सभी जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। आज सुबह से ही राज्य के पर्वतीय इलाकों में बादल दिखाई देने लगे थे जिससे पहाड़ों और मैदानों में राहत मिल रही है।

आईएमडी के मौसम विज्ञानी डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार आज शाम या रात के समय विशेष रूप से गढ़वाल मंडल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा ओलावृष्टि और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल के कुछ हिस्सों में भी पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियां देखी जा सकती हैं। 

 

यह भी पढ़ें: अब सास भी कहेगी– बस बहुत हुआ! बहू के खिलाफ भी उठ सकेगी आवाज, Court ने दी इजाजत

 

19 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही ओलावृष्टि का भी अनुमान है। आईएमडी ने 19 अप्रैल के लिए पूरे राज्य में ऑरेज अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari

 

इसके बाद 20 अप्रैल को भी पूरे उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इस दिन विभिन्न जिलों में अंधड़, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का भी अंदेशा है। इस कारण 20 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं आईएमडी ने यह भी जानकारी दी है कि 18 से 20 अप्रैल तक राज्य के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 21 अप्रैल को सिर्फ पांच जिलों में और 22 अप्रैल को चार जिलों में बारिश का अनुमान है। इस बारिश से राज्य के जल स्रोतों को पुनः रिचार्ज होने का अवसर मिलेगा जो प्राकृतिक जल संकट को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है।

इस बीच मौसम विभाग ने राज्यवासियों को इन दिनों में मौसम के बदलते मिजाज के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!