Edited By Anu Malhotra,Updated: 29 Nov, 2024 10:37 AM
बिहार के अरवल जिले में एक शादी की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब एक बड़े सड़क हादसे में परिवार के चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा जिले के टाउन थाना क्षेत्र स्थित परसादी इंग्लिश गांव के पास हुआ।
नेशनल डेस्क: बिहार के अरवल जिले में एक शादी की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब एक बड़े सड़क हादसे में परिवार के चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा जिले के टाउन थाना क्षेत्र स्थित परसादी इंग्लिश गांव के पास हुआ।
हादसे की जानकारी देते हुए टाउन थाना के एसएचओ अली साबरी ने बताया कि पीड़ित परिवार कलेर थाना क्षेत्र के कामता गांव का निवासी था। वे सभी महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी में सवार होकर पटना में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
तेज गति से हुआ हादसा
एसएचओ अली साबरी के मुताबिक, यह हादसा तेज गति के कारण हुआ। स्कॉर्पियो वाहन एक छोटे स्पीड ब्रेकर से टकराई, जिससे चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद एसयूवी सड़क से फिसलते हुए पास की सोन नहर में गिर गई।
एक ही परिवार के चार लोग नहीं रहे
हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य अपनी जान गंवा बैठे। हालांकि, तीन अन्य घायलों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कर ली है। मृतकों में 30 वर्षीय परमानंद कुमार, उनकी 28 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी, 22 वर्षीय सोनी कुमारी (परमानंद की पत्नी), और एक वर्षीय तन्नु कुमारी (परमानंद और सोनी की बेटी) शामिल हैं।
घायलों की पहचान
घायलों में 20 वर्षीय नमनीत कुमार, 30 वर्षीय सविता देवी और 45 वर्षीय वैजंती देवी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजे गए
पुलिस ने शवों को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा परिवार के लिए एक बड़ा दुखदायी पल बन गया है।