mahakumb

Wedding Season: शुरू हो गई शादियां, देखें विवाह के शुभ मुहूर्त... जनवरी की इस तारिख से फिर से शहनाई की गूंज

Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Jan, 2025 12:47 PM

wedding season kharmas marriage muhurat 16 january shadi ka muhurat

मकर संक्रांति के साथ खरमास समाप्त हो चुका है, और 16 जनवरी से विवाह मुहूर्त की शुरुआत हो रही है। अब एक बार फिर से शहनाई की गूंज सुनाई देने वाली है। इस बार जनवरी में 10 शुभ विवाह मुहूर्त होंगे, और इसके लिए मैरिज गार्डन और होटल में तैयारियां पूरी कर ली...

नेशनल डेस्क: मकर संक्रांति के साथ खरमास समाप्त हो चुका है, और 16 जनवरी से विवाह मुहूर्त की शुरुआत हो रही है। अब एक बार फिर से शहनाई की गूंज सुनाई देने वाली है। इस बार जनवरी में 10 शुभ विवाह मुहूर्त होंगे, और इसके लिए मैरिज गार्डन और होटल में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सर्दी के मौसम को देखते हुए विवाह स्थलों पर कवर्ड मंडप और अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि बाराती और वर-वधु पक्ष के लोग सर्दी से बच सकें। सूप, चाय, कॉफी और भोजन को गर्म रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

वृहत्तर ग्वालियर मैरिज गार्डन एसोसिएशन के सचिव राम कुमार सिकरवार ने बताया कि इस विवाह सीजन से शहर के 350 मैरिज गार्डन में जनवरी में कम से कम 1000 शादियों की उम्मीद है, और बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। इस साल 16 जनवरी से 6 दिसंबर के बीच कुल 71 विवाह मुहूर्त होंगे, जबकि पिछले साल इनकी संख्या 72 थी।

मगर 14 मार्च से 13 अप्रैल तक मीन राशि में सूर्य के प्रभाव के कारण मीन राशिस्थ चैत्र मलमास के दौरान सभी शुभ कार्य वर्जित रहेंगे। इसके बाद 6 जुलाई से देवशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास शुरू हो जाएगा, जब तक शुभ कार्य नहीं किए जा सकेंगे।

शादी की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए, आयोजकों ने बताया कि बग्घी, बैंड-बाजा और मंडप सजावट के लिए पहले से ही बुकिंग हो चुकी है, और विवाह स्थल पर विशेष फूलों, रंग-बिरंगी लाइटिंग और आतिशबाजी की भी डिमांड है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!