Edited By Anu Malhotra,Updated: 12 Feb, 2025 02:21 PM
![west bengal government holiday february 13 holiday shab e barat](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_21_048095586holi-ll.jpg)
पश्चिम बंगाल सरकार ने शब-ए-बारात के अवसर पर 13 फरवरी, गुरुवार को सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया है। इससे राज्य के कर्मचारियों को लगातार चार दिनों का लंबा सप्ताहांत मिलेगा। पहले से ही 14 फरवरी को ठाकुर पंचानन बर्मा जयंती के कारण सार्वजनिक...
नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने शब-ए-बारात के अवसर पर 13 फरवरी, गुरुवार को सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया है। इससे राज्य के कर्मचारियों को लगातार चार दिनों का लंबा सप्ताहांत मिलेगा। पहले से ही 14 फरवरी को ठाकुर पंचानन बर्मा जयंती के कारण सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। ऐसे में 13 और 14 फरवरी के अवकाश के साथ, 15 और 16 फरवरी को आने वाले शनिवार-रविवार की छुट्टियां मिलाकर कर्मचारियों को लंबा ब्रेक मिलेगा।
विधानसभा की कार्यवाही में भी बदलाव
इस निर्णय के चलते राज्य विधानसभा की कार्यवाही भी प्रभावित होगी। 13 फरवरी को अवकाश के कारण राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा अब 17 फरवरी को होगी। इसके अलावा, 18 फरवरी को बजट पर चार घंटे और 19 फरवरी को तीन घंटे की चर्चा निर्धारित की गई है।
इस महीने और कब रहेंगे बैंक व स्कूल बंद?
इसके अलावा, फरवरी महीने में अन्य महत्वपूर्ण अवकाश भी रहेंगे—
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (महाराष्ट्र में)
26 फरवरी: महाशिवरात्रि (राष्ट्रीय अवकाश)
इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त आराम मिलेगा और उन्हें अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने का अवसर मिलेगा।