mahakumb

US ने वीडियो जारी कर दिखाई क्रूरता, कहा- ऐसे हथकड़ी और जंजीरों में जकड़ निकाले जाते प्रवासी, एलन बोले-"Haha wow"

Edited By Tanuja,Updated: 19 Feb, 2025 02:45 PM

wh video showing illegal immigrants being chained before deportation

अमेरिका में अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन को लेकर व्हाइट हाउस ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें डिपोर्ट किए जा रहे प्रवासियों को हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाते हुए दिखाया गया...

Washington: अमेरिका में अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन को लेकर व्हाइट हाउस ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें डिपोर्ट किए जा रहे प्रवासियों को हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को व्हाइट हाउस के आधिकारिक पेज पर 41 सेकंड के क्लिप के रूप में पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में पुलिस अधिकारी एक प्रवासी व्यक्ति को डिपोर्ट करने के लिए तैयार करते हुए दिखाए गए हैं, और उसे हाथों में हथकड़ी तथा पैरों में बेड़ियां लगाते हुए एयरपोर्ट पर ले जाया जा रहा है। इस वीडियो में किसी व्यक्ति का चेहरा दिखाई नहीं देता है, लेकिन यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि उन लोगों के हाथों और पैरों को चेन से बांध दिया जाता है। टेस्ला के CEO और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी सहयोगी एलन मस्क ने एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें अवैध प्रवासियों को डिपोर्टेशन फ्लाइट में चढ़ते हुए हथकड़ी और बेड़ियां पहने हुए दिखाया गया है। व्हाइट हाउस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर मस्क ने 'हाहा वाह' प्रतिक्रिया दी। 

PunjabKesari

एक अन्य क्लिप में यह भी देखा जाता है कि एक प्रवासी व्यक्ति विमान में चढ़ने के लिए तैयार हो रहा है, और उसके पैरों में बेड़ियां बंधी हुई हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और इसके बाद इस मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने चिंता जताई है। उन्होंने सरकार से सवाल उठाए हैं कि इस तरह के कठोर कदम उठाए जा रहे हैं, जबकि अवैध प्रवासियों को सम्मानजनक तरीके से डिपोर्ट किया जाना चाहिए था। कुछ दिनों पहले ही, अमेरिका ने 112 अप्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट किया था, जो ट्रंप प्रशासन के दौरान अवैध प्रवासियों को भारत वापस भेजने का तीसरा जत्था था। इससे पहले भी दो अन्य जत्थों में क्रमशः 116 और 104 भारतीयों को अमेरिका से भारत भेजा गया था।

 

 

NBC की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) के अधिकारियों के पास अवैध प्रवासियों को विमान में ले जाने से पहले उनके हाथ और पैरों को चेन से बांधने का अधिकार है। यह एक संरचित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसे सुरक्षा कारणों से लागू किया जाता है। लेकिन जब विमान अपने गंतव्य पर पहुंचता है, तो अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होता है कि हथकड़ी और बेड़ियां तुरंत हटा दी जाएं। डिपोर्टेशन के दौरान इन प्रवासियों को कोई सामान ले जाने की अनुमति नहीं होती, सिवाय एक बैग के, जिसका वजन अधिकतम 18 किलोग्राम हो सकता है। इस बैग की जांच भी अधिकारियों द्वारा की जाती है। 

ये भी पढ़ेंः-ट्रंप ने कहा- "मैं PM मोदी का बहुत सम्मान करता हूं लेकिन हम भारत को $21 मिलियन क्यों दें ? "
 

व्हाइट हाउस के द्वारा जारी किए गए इस वीडियो पर विपक्षी सांसदों ने चिंता जताई है और सवाल पूछा है कि क्या इस तरह से अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जाना उचित है। उनका कहना है कि यह प्रक्रिया अत्यधिक कठोर और अमानवीय प्रतीत होती है। हालांकि, अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए यह प्रक्रिया लागू की जाती है, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ICE के नियमों के अनुसार, डिपोर्टेशन प्रक्रिया के दौरान इन प्रवासियों को उचित सुरक्षा उपायों के साथ ले जाया जाता है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।  इस वीडियो के सामने आने के बाद, यह सवाल उठाया गया है कि क्या इस तरह की कार्रवाई को न्यायसंगत ठहराया जा सकता है, और क्या यह प्रक्रिया मानवीय अधिकारों का उल्लंघन करती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!