चीन में फैल रहे कथित HMPV से बचने का क्या है तरीका? जान लें अपने काम की बात

Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Jan, 2025 08:54 PM

what is the way to avoid the alleged hmpv spreading in china

कोरोना वायरस का डर अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब एक और वायरस ने चीन में कहर मचाना शुरू कर दिया है। इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है, और ये कोविड-19 जैसी समस्याएं उत्पन्न कर रहा है।

नेशनल डेस्क : कोरोना वायरस का डर अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब एक और वायरस ने चीन में कहर मचाना शुरू कर दिया है। इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है, और ये कोविड-19 जैसी समस्याएं उत्पन्न कर रहा है। सोशल मीडिया और खबरों में दावा किया जा रहा है कि इस वायरस की वजह से अस्पतालों से लेकर श्मशान घाट तक हालात बिगड़ चुके हैं, हालांकि, चीन सरकार की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

HMPV वायरस कितना खतरनाक है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, HMPV वायरस में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं और इसमें कोविड-19 जैसी ही स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। चीन के डिजीज कंट्रोल अथॉरिटी ने शुक्रवार को बताया कि वे एक अज्ञात निमोनिया के मामले पर नजर बनाए हुए हैं। सर्दियों में सांस से जुड़ी बीमारियों के बढ़ने की आशंका है, और इनका मुकाबला करने के लिए कुछ प्रोटोकॉल तैयार किए गए हैं। हालांकि, चीनी अधिकारी इस वायरस को लेकर चिंतित हैं और लोगों से मास्क पहनने और हाथ धोने की अपील कर रहे हैं।

HMPV के लक्षण

कोरोना जैसे लक्षण : सर्दी-ज़ुकाम, बुखार और खांसी

HMPV वायरस क्या है?

HMPV एक RNA वायरस है, जो मेटापन्यूमोवायरस क्लास से संबंधित है। इसे 2001 में डच शोधकर्ताओं ने पहली बार पहचाना था। यह वायरस 60 साल से भी अधिक समय से अस्तित्व में है और एक सामान्य सांस से जुड़ी समस्या है, जो पूरी दुनिया में फैल चुकी है। यह वायरस मुख्यतः खांसी और छींक से निकलने वाली बूंदों के जरिए फैलता है। चीन के CDC के अनुसार, इसका संक्रमण 3 से 5 दिन में होता है और बार-बार होने वाले संक्रमणों के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया कमजोर होती है।

किसे है सबसे ज्यादा खतरा?

HMPV वायरस से सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बुजुर्गों को है। कोरोना की तरह, इस वायरस के बढ़ते प्रकोप में इन दोनों समूहों को ज्यादा दिक्कतें हो सकती हैं। चीन में इस वायरस के बढ़ने के कारण सरकार ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से साफ-सफाई रखने और बिना मास्क बाहर न जाने की सलाह दी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!