Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 02 Apr, 2025 03:29 PM
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। एसबीआई इस समय 10.30% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। लेकिन सवाल यह है कि अगर आप ₹11 लाख का लोन लेते हैं तो EMI कितनी बनेगी और कुल...
नेशलन डेस्क: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। एसबीआई इस समय 10.30% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। लेकिन सवाल यह है कि अगर आप ₹11 लाख का लोन लेते हैं तो EMI कितनी बनेगी और कुल कितना ब्याज देना होगा? आइए, इसका पूरा हिसाब जानते हैं।
₹11 लाख के पर्सनल लोन पर EMI का पूरा कैलकुलेशन
यदि आप 10.30% सालाना ब्याज दर पर 4 साल (48 महीनों) के लिए ₹11,00,000 का पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपकी मासिक EMI ₹28,058 होगी। यानी हर महीने आपको ₹28,058 की किस्त चुकानी होगी।
कुल चुकाया जाने वाला ब्याज: ₹2,46,764
लोन की कुल अदायगी: ₹13,46,764
मतलब, चार साल बाद आप बैंक को कुल ₹13,46,764 चुकाएंगे, जिसमें से ₹2,46,764 सिर्फ ब्याज होगा।
कम ब्याज दर पर लोन कैसे मिलेगा?
बैंक से कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन पाने के लिए आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 800 या उससे ऊपर होना जरूरी है। सिबिल स्कोर जितना बेहतर होगा, ब्याज दर उतनी ही कम मिलेगी।
SBI पर्सनल लोन की खास बातें
कोई गारंटर (Guarantor) नहीं चाहिए – यानी आपको किसी की गारंटी नहीं देनी होगी।
कोलैटरल फ्री लोन – इस लोन के लिए किसी भी प्रकार की संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं।
जल्दी अप्रूवल – SBI के मौजूदा ग्राहक होने पर लोन अप्रूवल प्रोसेस तेजी से होता है।
ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा – आप SBI की ऑफिशियल वेबसाइट या YONO ऐप से भी आवेदन कर सकते हैं।
SBI पर्सनल लोन के लिए जरूरी पात्रता
आयु सीमा – 21 से 58 साल के बीच होना जरूरी।
नौकरीपेशा लोग – किसी सरकारी, प्राइवेट कंपनी या PSU में काम करने वाले कर्मचारी हो सकते हैं।
मासिक वेतन – न्यूनतम ₹15,000 प्रति माह।
क्रेडिट स्कोर – 750 या इससे अधिक (800+ होने पर सबसे कम ब्याज दर मिलेगी)।
कैसे करें आवेदन?
अगर आप SBI से ₹11 लाख का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन:
-
SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
-
'Personal Loan' सेक्शन में जाएं
-
मांगी गई डिटेल भरें और डॉक्युमेंट अपलोड करें
-
बैंक आपकी योग्यता की जांच करेगा और अप्रूवल देगा
ऑफलाइन आवेदन:
कौन-कौन से डॉक्युमेंट जरूरी होंगे?
आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आईडी (पहचान प्रमाण)
सैलरी स्लिप / इनकम प्रूफ
बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने का)
पासपोर्ट साइज फोटो