Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Nov, 2024 07:08 PM
अगर आप भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं और इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकती है। हमने महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए 2050 तक 1 करोड़ रुपये की असली वैल्यू जानने की कोशिश की। इसके लिए हमने चैटजीपीटी से मदद ली, और यह...
नेशनल डेस्क : अगर आप भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं और इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकती है। हमने महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए 2050 तक 1 करोड़ रुपये की असली वैल्यू जानने की कोशिश की। इसके लिए हमने चैटजीपीटी से मदद ली, और यह देखा कि महंगाई के प्रभाव से 2050 में आपके 1 करोड़ रुपये की असली वैल्यू क्या होगी।
महंगाई का असर
चैटजीपीटी ने बताया कि 2050 में 1 करोड़ रुपये की वैल्यू का अनुमान लगाने के लिए महंगाई दर (Inflation Rate) को ध्यान में रखना जरूरी है। महंगाई हर साल बदलती रहती है, लेकिन हम औसतन 6% की महंगाई दर मानकर कैलकुलेशन कर सकते हैं।
फॉर्मूला और कैलकुलेशन
चैटजीपीटी ने 2050 तक 1 करोड़ रुपये की असली वैल्यू निकालने के लिए एक खास फॉर्मूला इस्तेमाल किया। इस फॉर्मूले के मुताबिक, अगर हर साल महंगाई दर 6% रहती है, तो 26 साल बाद यानी 2050 में 1 करोड़ रुपये की परचेजिंग पावर सिर्फ 23.35 लाख रुपये के बराबर रह जाएगी। इसका मतलब है कि महंगाई के कारण 1 करोड़ रुपये की वैल्यू लगभग 76% कम हो जाएगी।
इन्वेस्टमेंट पर असर
अब सवाल यह है कि इस महंगाई का आपकी सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट पर क्या असर होगा? अगर आप 20 साल तक पैसे बचाते रहते हैं, तो आपकी सेविंग्स की वैल्यू भविष्य में आज के मुकाबले काफी कम हो सकती है। महंगाई के बढ़ने से खर्चे भी बढ़ेंगे, और हो सकता है कि आपकी बचत आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त न हो।