Whatsapp, Facebook और Instagram डाउन, दुनियाभर के यूजर्स को आ रही दिक्कत

Edited By Pardeep,Updated: 12 Dec, 2024 12:12 AM

whatsapp instagram and facebook are down users are upset

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम बुधवार देर रात अचानक डाउन हो गए।

नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम बुधवार देर रात अचानक डाउन हो गए।

यूजर्स को मैसेज भेजने, नई पोस्ट करने में दिक्कतें आ रही हैं। इस वजह से यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दुनियाभर के यूजर्स ट्विटर पर Whatsapp, Facebook और Instagram के डाउन होने से जुड़ी पोस्ट शेयर कर रहे हैं। यह समस्या क्यों आई ये फिलहाल सामने नहीं आ सका है। 

वाट्सएप पर सबसे ज्यादा प्रॉब्लम
यूजर्स ने सबसे ज्यादा समस्या वाट्सएप पर महसूस की। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक देर रात 11 बजे 20 हजार से ज्यादा कंप्लेंट आईं, इंस्टाग्राम के बारे में तकरीबन 15 हजार रिपोर्ट आईं और फेसबुक के बारे में तकरीबन ढाई हजार लोगों ने रिपोर्ट की। 

X पर करने लगा ट्रेंड
बुधवार देर रात 11 बजे तक मेटा सर्वर डाउन होने से वाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक ने काम करना बंद किया तो यूजर्स ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दी। खास तौर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों ने खूब पोस्ट किए। इसके बाद ये X पर ट्रेंड करने लगा।

देर तक सामान्य हुए सर्वर
बुधवार देर रात 11 बजे से तकरीबन एक घंटे तक फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप डाउन रहे, यह भारत में नहीं बल्कि कई देशों में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन होने की खबरें आईं। यह समस्या डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर थी। 11: 45 बजे के बाद से धीरे धीरे तीनों ही प्लेटफॉर्म ने काम करना शुरू कर दिया।



. .

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!