व्हाट्सएप लाने जा रहा है नया 'ट्रांसलेट चैट' फीचर: बिना इंटरनेट के भी ट्रांसलेट होंगे मैसेज, जानें कैसे करेगा काम

Edited By Rahul Rana,Updated: 12 Dec, 2024 03:44 PM

whatsapp is going to bring new  translate chat  feature

व्हाट्सएप जो दुनियाभर में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पेश करता रहता है। हाल ही में कंपनी ने एक ऐसा नया फीचर टेस्ट किया है जिसका इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे। इस...

नॅशनल डेस्क। व्हाट्सएप जो दुनियाभर में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पेश करता रहता है। हाल ही में कंपनी ने एक ऐसा नया फीचर टेस्ट किया है जिसका इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे। इस फीचर का नाम है "ट्रांसलेट चैट" जिसे जल्द ही व्हाट्सएप के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा।

क्या है 'ट्रांसलेट चैट' फीचर?

व्हाट्सएप का यह नया फीचर यूजर्स को एक क्लिक में चैट मैसेज और चैनल अपडेट को अपने आप ट्रांसलेट करने की सुविधा देगा। इसका मतलब है कि अब आप किसी भी भाषा में भेजे गए मैसेज को अपनी पसंदीदा भाषा में समझ सकते हैं बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप की मदद के। यह फीचर अभी बीटा वर्जन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह एंड्रॉयड के 2.24.26.9 वर्जन पर उपलब्ध है।

क्यों है ये फीचर खास?

यह फीचर खासतौर पर अलग-अलग भाषाओं में कम्युनिकेशन को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। व्हाट्सएप का उद्देश्य लैंग्वेज बैरियर्स को तोड़ना और यूजर्स को बेहतर बिना रुकावट वाली बातचीत का अनुभव देना है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखते हुए काम करता है यानी आपके डेटा को किसी थर्ड-पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जाएगा।

कैसे काम करेगा यह फीचर?

यह फीचर पूरी तरह से आपके डिवाइस पर काम करेगा। जब आप किसी मैसेज को ट्रांसलेट करना चाहेंगे तो ट्रांसलेशन प्रक्रिया आपके डिवाइस पर ही होगी न कि क्लाउड सर्वर पर। इसका मतलब है कि आपका डेटा व्हाट्सएप के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के तहत पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

सामान्य ट्रांसलेशन टूल्स के मुकाबले इस फीचर में एक बड़ा फायदा है कि इसमें पहले से डाउनलोड किए गए लैंग्वेज पैक का इस्तेमाल होगा जिससे डेटा क्लाउड सर्वर पर नहीं जाएगा और पूरी प्रक्रिया आपके डिवाइस पर ही संपन्न होगी।

बिना इंटरनेट के भी होगा काम

इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। अगर आप किसी ऐसे इलाके में हैं जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो भी आप व्हाट्सएप पर आए मैसेज को ट्रांसलेट कर पाएंगे। यह फीचर न केवल आपको भाषा की समस्या से निजात दिलाएगा बल्कि दुनिया के किसी भी हिस्से में बसे अपने दोस्तों और परिवार से संवाद करना भी आसान बना देगा।

व्हाट्सएप का यह नया 'ट्रांसलेट चैट' फीचर निश्चित रूप से यूजर्स के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। यह फीचर भाषा की बाधाओं को दूर करने के साथ-साथ व्हाट्सएप पर बातचीत को और भी सहज और सरल बनाएगा। अब व्हाट्सएप पर संदेशों को आसानी से समझना और विश्वभर में किसी से भी बातचीत करना पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगा।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!