Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Mar, 2025 10:13 AM

व्हाट्सऐप हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए और शानदार फीचर लेकर आता है जिससे यूजर्स का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है। अब व्हाट्सऐप एक और नया फीचर लेकर आ रहा है जिससे यूजर्स अपना खुद का एआई चैटबॉट बना सकेंगे। इस फीचर के जरिए आप अपनी पसंद के अनुसार एआई...
नेशनल डेस्क। व्हाट्सऐप हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए और शानदार फीचर लेकर आता है जिससे यूजर्स का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है। अब व्हाट्सऐप एक और नया फीचर लेकर आ रहा है जिससे यूजर्स अपना खुद का एआई चैटबॉट बना सकेंगे। इस फीचर के जरिए आप अपनी पसंद के अनुसार एआई चैटबॉट की पर्सनैलिटी और काम को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसका मतलब है कि चैटबॉट आपके हिसाब से काम करेगा और दिखेगा। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और इसे सबसे पहले आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।
AI चैटबॉट कैसे क्रिएट करें?
व्हाट्सऐप के नए फीचर के तहत आप एक नया AI कैरेक्टर बना सकते हैं। इसमें आप चैटबॉट की पर्सनैलिटी और उसकी भूमिका को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके लिए आपको मेटा AI का इंफ्रास्ट्रक्चर उपयोग होगा। आपको कुछ सवालों का जवाब देना होगा जैसे कि आप इस AI से क्या काम करवाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Syria में फिर भड़की हिंसा, एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत
यह फीचर आपको एंटरटेनमेंट, प्रोडक्टिविटी, असिस्टेंस और अन्य जरूरतों को भी सेलेक्ट करने का ऑप्शन देगा। आप यह भी डिसाइड कर सकेंगे कि आपका चैटबॉट किस पर फोकस करेगा—जैसे एंटरटेनमेंट, मोटिवेशन या कुछ और। एक बार जब चैटबॉट तैयार हो जाएगा तो वह आपकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा।

चैटबॉट बनाने में व्हाट्सऐप की मदद
अगर आप चाहें तो व्हाट्सऐप आपको पहले से तय किए गए जवाब भी भेज सकता है जिससे AI कैरेक्टर बनाना और भी आसान हो जाएगा। चैटबॉट की सभी डिटेल्स पर आपका पूरा कंट्रोल रहेगा। आप चाहें तो इन डिटेल्स को बाद में एडिट या रिमूव भी कर सकते हैं। जब सब कुछ सेट हो जाएगा तो आपका चैटबॉट AI टैब में पब्लिश हो जाएगा और आप उसे अन्य चैटबॉट्स के साथ एक्सेस भी कर सकेंगे।

फिलहाल टेस्टिंग फेज में है फीचर
यह नया फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और व्हाट्सऐप जल्द ही इसकी ऑफिशियल अपडेट जारी कर सकता है। इस फीचर के आने से व्हाट्सऐप यूजर्स को काफी फायदा हो सकता है क्योंकि इससे यूजर्स को अपनी जरूरतों के हिसाब से एक कस्टम AI चैटबॉट मिल सकेगा।
कहा जा सकता है कि व्हाट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स के लिए एक शानदार टूल साबित हो सकता है जिससे वे अपनी पसंद के अनुसार AI चैटबॉट बना सकेंगे। यह फीचर जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है और इससे व्हाट्सऐप का उपयोग और भी आसान और मनोरंजक हो सकता है।