Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Nov, 2024 10:48 AM
WhatsApp ने एक नया फीचर जोड़ा है जिसका नाम Sticker Prompts है। इस फीचर से यूजर्स अपने WhatsApp स्टेटस पर इंगेजमेंट बढ़ा सकेंगे। इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के आने वाले फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WaBetaInfo ने इस अपडेट की जानकारी दी है।
नेशनल डेस्क: WhatsApp ने एक नया फीचर जोड़ा है जिसका नाम Sticker Prompts है। इस फीचर से यूजर्स अपने WhatsApp स्टेटस पर इंगेजमेंट बढ़ा सकेंगे। इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के आने वाले फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WaBetaInfo ने इस अपडेट की जानकारी दी है।
Sticker Prompts से बनाएं Polls
Sticker Prompts फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्टेटस में आसानी से पोल्स क्रिएट कर सकते हैं, जिनमें अन्य यूजर्स से ओपिनियन हासिल किया जा सकता है। यह फीचर स्टेटस को ज्यादा इंटरेक्टिव बनाता है, जिससे आपके कॉन्टैक्ट्स सीधे स्टेटस पर वोट कर सकेंगे।
मल्टीपल चॉइस और Add Yours ऑप्शन
यूजर्स इस फीचर के जरिए मल्टीपल चॉइस वाले पोल्स बना सकते हैं या केवल एक चॉइस सेट कर सकते हैं। WaBetaInfo के अनुसार, स्टेटस में "Add Yours" नाम का स्टिकर ऑप्शन मिलेगा, जिससे यूजर्स इंटरेक्टिव चैलेंज या प्रॉम्प्ट्स तैयार कर सकते हैं। कॉन्टैक्ट्स आसानी से अपना ओपिनियन शेयर कर सकते हैं, जिससे इंगेजमेंट बढ़ता है।
इंस्टाग्राम से मिलता-जुलता फीचर
यह फीचर इंस्टाग्राम पर पहले से मौजूद है, जहां "Add Yours" स्टिकर का उपयोग थीम, सवाल या एक्टिविटी के रूप में किया जाता है। इस फीचर के कारण यूजर्स को बेहतर इंगेजमेंट मिलती है और वे किसी भी टॉपिक पर दूसरों के विचार जान सकते हैं। इस नए अपडेट के बाद WhatsApp यूजर्स को अपने स्टेटस पर और भी बेहतर तरीके से दूसरों से कनेक्ट होने का मौका मिलेगा।