mahakumb

WhatsApp का ‘नीला गोला’ करेगा कमाल, चैटिंग बनेगी स्मार्ट और मजेदार

Edited By Rahul Rana,Updated: 30 Dec, 2024 09:08 AM

whatsapp s  blue circle  will do wonders chatting will become smart and fun

WhatsApp ने चैटिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Meta AI नाम का नया फीचर जोड़ा है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित है और आपकी चैटिंग को क्रिएटिव और आसान बनाने का काम करता है। इसकी पहचान ‘नीले गोले’ (ब्लू सर्कल) से की जा सकती है जो वॉट्सऐप...

नेशनल डेस्क। WhatsApp ने चैटिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Meta AI नाम का नया फीचर जोड़ा है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित है और आपकी चैटिंग को क्रिएटिव और आसान बनाने का काम करता है। इसकी पहचान ‘नीले गोले’ (ब्लू सर्कल) से की जा सकती है जो वॉट्सऐप में नया आइकन है। आइए जानते हैं यह कैसे आपके चैटिंग अनुभव को बदल सकता है।

Meta AI क्या है?

Meta AI मेटा (WhatsApp, Facebook, Instagram की पैरेंट कंपनी) का बनाया हुआ पावरफुल AI चैटबोट है। यह Llama 3 लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है और कई काम कर सकता है जैसे:

: सवालों के जवाब देना
: टेक्स्ट तैयार करना
: इमेज बनाना
: ट्रांसलेशन करना
: समरी तैयार करना

WhatsApp पर Meta AI का इस्तेमाल कैसे करें?

1. वॉट्सऐप खोलें

- अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर वॉट्सऐप ऐप खोलें।

2. नीला गोला (Meta AI) ढूंढें

- एंड्रॉयड यूजर्स: यह ‘न्यू चैट’ बटन के ऊपर दिखाई देगा।
- iPhone यूजर्स: इनबॉक्स स्क्रीन के ऊपर यह आइकन नजर आएगा।

3. चैट शुरू करें

- नीले गोले पर क्लिक करें और एक नई चैट विंडो खुलेगी।

4. सवाल पूछें

Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं जैसे:

- "भारत का राष्ट्रीय पक्षी क्या है?"
- "मुझे एक मजेदार जोक सुनाओ!"

5. इमेज जेनरेट करें

- अगर आप किसी खास इमेज की कल्पना करना चाहते हैं तो "Imagine" शब्द के साथ अपनी डिटेल्स लिखें। उदाहरण:

"Imagine a beautiful garden with blooming flowers and a waterfall."
"Imagine a spaceship flying over a city at night."

Meta AI तुरंत आपकी कल्पना के आधार पर इमेज बना देगा।

वॉट्सऐप ग्रुप में Meta AI

Meta AI को ग्रुप चैट में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए ग्रुप में ‘@’ टाइप करके Meta AI को चुनें। आप ग्रुप के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सवाल पूछ सकते हैं। Meta AI के जवाब पूरे ग्रुप को दिखेंगे जिससे बातचीत और कामकाज में मदद मिलेगी।

क्या बदलेगा आपके वॉट्सऐप अनुभव में?

Meta AI के साथ आप न केवल अपनी चैट को ज्यादा इंटरएक्टिव बना सकते हैं बल्कि इमेज और जानकारी जुटाने जैसे काम भी तुरंत कर सकते हैं। यह फीचर वॉट्सऐप पर आपका समय बचाएगा और बातचीत को ज्यादा मजेदार बनाएगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!