Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 31 Mar, 2025 08:59 AM

आज के दौर में WhatsApp हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। हम दोस्तों, परिवार और प्रोफेशनल बातचीत के लिए इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का खूब इस्तेमाल करते हैं।
नेशनल डेस्क: आज के दौर में WhatsApp हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। हम दोस्तों, परिवार और प्रोफेशनल बातचीत के लिए इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का खूब इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी एक छोटी सी गलती आपकी प्राइवेट चैट को किसी और के हाथ में पहुंचा सकती है? आइए जानते हैं कि किन गलतियों से बचना जरूरी है और कैसे अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित रखा जाए।
1. WhatsApp के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का फायदा
WhatsApp अपने यूजर्स की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखता है और इसीलिए यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर देता है। इसका मतलब है कि आपकी चैट, कॉल और डेटा को किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता। लेकिन अगर आप सावधानी नहीं बरतते तो आपकी चैट किसी और तक पहुंच सकती है।
2. लिंक्ड डिवाइस पर व्हाट्सएप लॉगइन करना भूल गए?
WhatsApp का Linked Devices फीचर बेहद काम का है, लेकिन कई बार हम किसी और के फोन या लैपटॉप में अपना अकाउंट ओपन कर देते हैं और लॉगआउट करना भूल जाते हैं। यही लापरवाही आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट का एक्सेस पा जाता है, तो वह आपकी निजी चैट पढ़ सकता है और आपकी गोपनीयता खतरे में पड़ सकती है।
3. कैसे चेक करें कि आपका WhatsApp कहां-कहां लॉगइन है?
अगर आपको संदेह है कि कोई और आपके व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है, तो तुरंत चेक करें:
-
सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करें।
-
Settings में जाएं और Linked Devices ऑप्शन पर क्लिक करें।
-
यहां आपको उन सभी डिवाइसेज की लिस्ट दिखेगी जहां आपका अकाउंट लॉगइन है।
-
अगर कोई अनजान डिवाइस जुड़ा हुआ दिखे तो तुरंत Log out करें।
4. WhatsApp चैट को सुरक्षित रखने के तरीके
-
स्ट्रॉन्ग स्क्रीन लॉक सेट करें: अपने फोन और व्हाट्सएप दोनों पर मजबूत पासवर्ड या फिंगरप्रिंट लॉक लगाएं।
-
टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें: यह फीचर किसी को भी बिना आपकी परमिशन के आपके अकाउंट में लॉगइन करने से रोकेगा।
-
अनजाने लिंक और मैसेज पर क्लिक न करें: कई बार स्पैम मैसेज और फेक लिंक आपके डेटा को चोरी कर सकते हैं।
-
संदिग्ध डिवाइस से लॉगआउट करें: समय-समय पर Linked Devices को चेक करें और अनजान डिवाइसेज से लॉगआउट करें।
5. WhatsApp पर एक्टिविटी मॉनिटर करें
अगर आपका अकाउंट अनजान डिवाइस पर खुला होगा तो आपको चैट में कुछ असामान्य गतिविधि देखने को मिल सकती है।
-
कोई अनजान मैसेज भेजा गया हो
-
चैट अपने आप डिलीट हो रही हो
-
नए अनजान कॉन्टैक्ट जुड़ गए हों अगर ऐसा कुछ हो तो तुरंत अपने WhatsApp का पासवर्ड बदलें और अनधिकृत डिवाइसेज से लॉगआउट करें।