WhatsApp ने 99 लाख भारतीय अकाउंट्स किए बैन, कहीं आपका नंबर तो नहीं?

Edited By Anu Malhotra,Updated: 21 Mar, 2025 07:26 AM

whatsapp whatsapindian account it rules whatsapp accounts

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने जनवरी 2025 में बड़ी कार्रवाई करते हुए 99 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है। कंपनी ने IT Rules, 2021 के तहत यह कदम उठाया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 13 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को...

नेशनल डेस्क: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने जनवरी 2025 में बड़ी कार्रवाई करते हुए 99 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है। कंपनी ने IT Rules, 2021 के तहत यह कदम उठाया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 13 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को किसी भी शिकायत से पहले ही बैन कर दिया गया था।

WhatsApp को मिली हजारों शिकायतें
WhatsApp को 9,474 यूजर्स की ओर से शिकायतें मिलीं, जिनमें से 239 अकाउंट्स पर सीधा एक्शन लिया गया। इसके अलावा, कंपनी ने अपने सुरक्षा नियमों और पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले करीब 99 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया।

 इस दौरान अगर आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो गया है और आपको लगता है कि यह गलती से हुआ है, तो आप WhatsApp सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते हैं। सही वजह साबित होने पर आपका अकाउंट फिर से एक्टिवेट किया जा सकता है।

WhatsApp अकाउंट बैन होने के मुख्य कारण
Bulk Messaging (स्पैमिंग)
– बार-बार अनचाहे मैसेज भेजने पर आपका अकाउंट बैन हो सकता है।
फ्रॉड और स्कैम – धोखाधड़ी और अवैध गतिविधियों में शामिल अकाउंट्स पर कड़ी कार्रवाई की जाती है।
गलत जानकारी या अफवाह फैलाना – फर्जी खबरें और अफवाहें फैलाने वाले अकाउंट्स को WhatsApp ट्रैक करता है और बैन कर सकता है।
गैरकानूनी गतिविधियां – किसी भी अवैध कार्य में शामिल नंबरों को प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है।

WhatsApp अपने यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर महीने उन अकाउंट्स पर कार्रवाई करता है, जो उसके नियमों और शर्तों का उल्लंघन करते हैं। अगर आप अनावश्यक मैसेज भेजते हैं, धोखाधड़ी में शामिल होते हैं, या बार-बार रिपोर्ट किए जाते हैं, तो आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है।
 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!