Edited By Radhika,Updated: 23 Dec, 2024 01:23 PM
2025 की शुरूआत में कुछ एंड्रॉयड फोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा। दरअसल यह ऐप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले एंड्रॉयड फोन्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रही है। WhatsApp द्वारा हर साल अपने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए स्पोर्ट बंद करती है।
नेशनल डेस्क: 2025 की शुरूआत में कुछ एंड्रॉयड फोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा। दरअसल यह ऐप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले एंड्रॉयड फोन्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रही है। WhatsApp द्वारा हर साल अपने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए स्पोर्ट बंद करती है।
वहीं अगर आप एंड्रॉयड का KitKat वर्जन यूज करते हैं तो यह पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इसका मतलब है कि 1 जनवरी, 2025 के बाद आप अपने फोन KitKat वर्जन वाले फोन में WhatsApp नहीं चला सकते। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको या तो नया फोन लेना होगा या फिर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Samsung Galaxy S3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini, HTC के वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601, सोनी एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V,LG- ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90 और मोटोरोला के मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014 में ये सुविधा बंद होगी।