अब पुराने iPhone मॉडल्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें किन यूजर्स को होगी परेशानी

Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 Dec, 2024 02:38 PM

whatsapp will not work on iphone 5s iphone 6 and iphone 6 plus

WhatsApp उपयोगकर्ताओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, खासकर पुराने iPhone यूज कर रहे हैं। मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp अगले साल से कुछ पुराने iPhone मॉडल्स के लिए सपोर्ट बंद कर देगा। इसका मतलब है कि iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर्स को...

गैजेट डेस्क. WhatsApp उपयोगकर्ताओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, खासकर पुराने iPhone यूज कर रहे हैं। मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp अगले साल से कुछ पुराने iPhone मॉडल्स के लिए सपोर्ट बंद कर देगा। इसका मतलब है कि iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर्स को आने वाले समय में WhatsApp का उपयोग नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कंपनी इन मॉडल्स के लिए iOS 15.1 और इससे पुराने वर्जन्स के लिए सपोर्ट बंद कर रही है।

PunjabKesari

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, 5 मई 2025 से WhatsApp iOS 15.1 और इससे पहले के वर्जन्स पर काम करना बंद कर देगा। इसका सीधा असर WhatsApp और WhatsApp Business दोनों ऐप्स पर पड़ेगा क्योंकि इन दोनों ऐप्स का कोड और सिस्टम रिक्वायरमेंट्स एक जैसे होते हैं। अगर आपके पास पुराना iPhone है, तो आपको या तो अपने डिवाइस को अपडेट करना होगा या फिर आपको WhatsApp कम्पैटिबल iPhone पर स्विच करना होगा।

प्रभावित iPhone मॉडल

PunjabKesari

WhatsApp का सपोर्ट बंद होने से सबसे पहले iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus के यूजर्स प्रभावित होंगे। इन iPhone मॉडल्स पर आखिरी iOS अपडेट iOS 12.5.7 था, जो कि काफी पुराना है। ये मॉडल्स 10 साल पहले लॉन्च किए गए थे और अब इनके लिए WhatsApp का सपोर्ट समाप्त हो जाएगा। हालांकि, इन पुराने iPhones पर WhatsApp यूजर्स की संख्या अब काफी कम हो सकती है।

क्यों कर रहा है WhatsApp यह बदलाव?

PunjabKesari

WhatsApp का यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि iOS के नए वर्जन्स में नए API और बेहतर तकनीकें शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल WhatsApp अपने ऐप में नए फीचर्स देने के लिए करता है। पुराने iOS वर्जन्स पर ये फीचर्स नहीं चल पाते, इसलिए WhatsApp अपने ऐप को ऑप्टिमाइज करने और नए फीचर्स पेश करने के लिए पुराने iOS वर्जन्स को सपोर्ट नहीं करेगा।

यूजर्स को मिलेगा 5 महीने का समय


WhatsApp के इस फैसले से प्रभावित होने वाले यूजर्स को 5 महीने का नोटिस दिया जाएगा, ताकि वे समय रहते अपने डिवाइस को अपडेट कर सकें। इससे यूजर्स को अपने डिवाइस को अपडेट करने या नए विकल्पों पर विचार करने का पर्याप्त समय मिल जाएगा।

एंड्रॉयड यूजर्स पर असर नहीं

यह बदलाव केवल iPhone यूजर्स को प्रभावित करेगा। एंड्रॉयड यूजर्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर WhatsApp का सपोर्ट जारी रहेगा, क्योंकि एंड्रॉयड में अलग तकनीकी और सिस्टम रिक्वायरमेंट्स होते हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!