Edited By Parminder Kaur,Updated: 03 Dec, 2024 12:09 PM
पंजाब के अमृतसर से हाल ही में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 5 दोस्तों ने मिलकर अपने नाबालिग दोस्त अनिकेत की हत्या कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो अभी फरार हैं। दो फरार आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए...
नेशनल डेस्क. पंजाब के अमृतसर से हाल ही में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 5 दोस्तों ने मिलकर अपने नाबालिग दोस्त अनिकेत की हत्या कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो अभी फरार हैं। दो फरार आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापे मार रही है। गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों में से भी 2 नाबालिग हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अनिकेत ने सवा लाख रुपये का नया फोन खरीदा था। उन्होंने अनिकेत से फोन दिखाने के लिए कहा। उसके इनकार करने पर पांचों ने मिलकर उसे खूब पीटा और फिर दातर से उसका गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता हीरा लाल की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। नाबालिगों को जुवेनाइल होम भेजा जाएगा। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया दातर भी बरामद कर लिया है।
पहले बीयर पी, फिर किया कत्ल
30 नवंबर को अनिकेत बुआ से मिलने गया था। बाकी लड़के भी यहीं आसपास रहते थे। सभी ने बीयर पीने का प्लान बनाया। उसके बाद उन्होंने अनिकेत का फोन देखा और उससे फोटो खींचीं। उन्होंने अनिकेत से दोबारा फोन देने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इस बात से पांचों लड़कों ने उसे पीटा और फिर दातर से गला काट दिया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।