Edited By Seema Sharma,Updated: 18 Dec, 2022 10:24 AM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में BSF के अधिकार क्षेत्र का मुद्दा उठाया और सुरक्षा बल के अफसरों पर भड़क उठीं। ममता ने अमित शाह की मौजूदगी में नए कानून पर नाराजगी जाहिर करते हुए
नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में BSF के अधिकार क्षेत्र का मुद्दा उठाया और सुरक्षा बल के अफसरों पर भड़क उठीं। ममता ने अमित शाह की मौजूदगी में नए कानून पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि BSF को सीमा के 50 कि.मी. के दायरे में कार्रवाई का अधिकार देने से आम लोगों को परेशानी हो रही है, लोगों और अफसरों के बीच तालमेल बनने में दिक्कत आ रही है।
वहीं, BSF ने राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। इसके बाद ममता बनर्जी और बैठक में मौजूद BSF अफसरों के बीच बहस हो गई। दरअसल केंद्र के नए कानून के तहत BSF को कार्रवाई करने के लिए मैजिस्ट्रेट के आदेश या वारंट की जरूरत नहीं होगी जबकि पुराने नियम के तहत BSF 15 कि.मी. अंदर तक ही कार्रवाई कर सकती थी।