Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Aug, 2024 06:38 PM
सोनभद्र जिले के बचरा गांव में बकरी बेचने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की उसके बेटे ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि बचरा गांव में बकरियां बेचने को लेकर हुए विवाद...
नेशनल डेस्क : सोनभद्र जिले के बचरा गांव में बकरी बेचने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की उसके बेटे ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि बचरा गांव में बकरियां बेचने को लेकर हुए विवाद के चलते एक 50 वर्षीय महिला की उसके ही बेटे ने निर्दयता से हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात को मृतका कमलेश देवी के बेटे ने पहले उसके सिर पर किसी धारदार उपकरण से हमला किया। इसके बावजूद जब उसकी क्रूरता शांत नहीं हुई, तो उसने मां के शरीर में आग लगा दी। यह घटना न केवल अत्यंत हिंसक है, बल्कि परिवार के भीतर हिंसा की एक गंभीर मिसाल भी पेश करती है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की पुष्टि की है और इस जघन्य अपराध की जांच जारी है। त्रिपाठी ने बताया कि बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक कमलेश देवी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।