mahakumb

VIDEO: गोरा देखा तो रेहड़ी वाले ने एक केले के मांगे 100 रुपए, यूजर्स बोले- इसने विदेशी सर्विस टैक्स भी जोड़ लिया

Edited By rajesh kumar,Updated: 18 Jan, 2025 03:21 PM

when street vendor saw fair skinned man asked 100 rupees for banana

भारत में केले आमतौर पर बहुत सस्ते बिकते हैं, और सड़क किनारे ठेले पर विक्रेता उन्हें काफी किफायती दामों पर बेचते हैं। लेकिन यू.के. के एक शख्स ह्यूग के साथ कुछ असामान्य हुआ जब उन्होंने एक स्ट्रीट वेंडर से एक केले की कीमत पूछी।

नई दिल्ली: भारत में केले आमतौर पर बहुत सस्ते बिकते हैं, और सड़क किनारे ठेले पर विक्रेता उन्हें काफी किफायती दामों पर बेचते हैं। लेकिन यू.के. के एक शख्स ह्यूग ने स्ट्रीट वेंडर से एक केले की कीमत पूछी तो वह हक्का-बक्का रह गया। विक्रेता ने एक केले की कीमत 100 रुपए बताई, जिसे सुनकर चौंक गए और यह अनुभव इंस्टाग्राम पर शेयर किया। अब तक इस वीडियो को 6.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

वीडियो की शुरुआत में ह्यूग विक्रेता के पास जाते हैं और केले की कीमत पूछते हैं। विक्रेता एक केले की कीमत 100 रुपए बताता है। ह्यूग हैरान होकर फिर से यही सवाल पूछते हैं, लेकिन विक्रेता वही कीमत बताता है। फिर ह्यूग मजाक करते हुए कहते हैं, "यह विदेशी कीमत है।" ह्यूग कहते हैं, “वाह, यह तो पागल कीमत है। मैं इसे नहीं ले सकता। आप बिक्री खो देंगे।" इसके बाद ह्यूग वहां से चले जाते हैं। वीडियो में ह्यूग यह भी बताते हैं कि यू.के. में एक पाउंड (1 GBP) में लगभग 8 केले खरीदे जा सकते हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "भारत में 1 डॉलर में केला।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hugh Abroad (@hugh.abroad)

यूजर्स जमकर दे रहे प्रतिक्रियांए 
वीडियो के बाद लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''12 केले के लिए 60 रुपए, यह सामान्य कीमत है।'' किसी ने कहा, ''मुझे खेद है कि आपको इस परेशानी का सामना करना पड़ा।'' कुछ लोगों ने मजाक में कहा, ''उसने विदेशी सेवा कर भी जोड़ लिया है।'' एक अन्य ने कहा, ''वह भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने की कोशिश कर रहा है।'' एक ने कहा, ''कृपया उसे गलत न समझें, वह शायद समझ रहा था कि यह एक गुच्छा है (16-20 केले)। हर भारतीय अंग्रेजी नहीं समझता।''

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!