mahakumb

Audi से टच हुई कैब तो ड्राइवर को थप्पड़ों से पीटा, फिर जमीन पर उठाकर पटका, मामला दर्ज

Edited By Yaspal,Updated: 30 Aug, 2024 11:28 PM

when the cab touched the audi the driver was slapped

मुंबई में एक कैब चालक की गाड़ी और अपनी कार के बीच थोड़ी टक्कर लग जाने पर कहासुनी के बाद एक दंपति ने उसके साथ कथित रूप से मारपीट की जिसके उपरांत उन दोनों पति-पत्नी पर मामला दर्ज किया गया

मुंबईः मुंबई में एक कैब चालक की गाड़ी और अपनी कार के बीच थोड़ी टक्कर लग जाने पर कहासुनी के बाद एक दंपति ने उसके साथ कथित रूप से मारपीट की जिसके उपरांत उन दोनों पति-पत्नी पर मामला दर्ज किया गया। मुंबई पुलिस एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कथित रूप से नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति 24 वर्षीय कैब चालक को धक्के मार रहा है जिससे वह (चालक) गिर जाता है और उसके सिर में चोट लग जाती है।

पार्कसाइट थाने के इन अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह घटना 18 अगस्त की रात करीब 11बजकर 20 मिनट पर हुई जब ओला कैब चालक कयामुद्दीन अंसारी एक यात्री को लेकर नवी मुंबई के उल्वे की ओर जा रहा था। उसने बुधवार को मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के अनुसार, वह असल्फा मेट्रो रेल स्टेशन से जा रहा था, तभी एक ऑडी कार ने पीछे से उसकी कार को टक्कर मार दी।'' उन्होंने शिकायत के हवाले से कहा, ‘‘ जब अंसारी यह देखने के लिए नीचे उतरा कि उसकी गाड़ी को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है, तो ऑडी कार में सवार दंपति-- ऋषभ चक्रवर्ती (35) और उनकी पत्नी अंतरा घोष (27) नीचे उतरे और उसे गालियां देने लगे। घोष ने कथित तौर पर अंसारी की गाड़ी से ओला कैब ‘डिवाइस' भी खींच ली और फिर दोनों मौके से चले गया।''


अधिकारी ने बताया कि अंसारी ने ऑडी (कार) का पीछा किया और घाटकोपर में एक मॉल के सामने एक इमारत के प्रवेश द्वार पर उसकी गाड़ी लग्जरी कार से टकरा गयी, जिसके बाद चक्रवर्ती ने उसे थप्पड़ मार दिया। उन्होंने कहा,‘‘चक्रवर्ती ने अंसारी को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। अंसारी को पहले घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया और फिर सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। इमारत के प्रवेश द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उस पर हुआ हमला रिकार्ड हो गया है।'' अधिकारी ने बताया, ‘‘अंसारी की शिकायत के आधार पर चक्रवर्ती और घोष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्हें अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। दोनों पक्षों के दावों और प्रतिदावों की जांच की जा रही है।''

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!