Kidney फेल होने पर शरीर देने लगता है ये संकेत... इन समस्याओं को कभी न करें नजरअंदाज

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Mar, 2025 12:20 PM

when the kidney fails the body starts giving these signals

किडनी फेलियर, यह स्थिति तब होती है जब किडनी अपने सामान्य कार्यों को सही ढंग से करने में असमर्थ हो जाती है। किडनी का मुख्य काम रक्त से गंदगी निकालना, शरीर में पानी का संतुलन बनाए रखना, इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस करना और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना...

नेशनल डेस्क। किडनी फेलियर, यह स्थिति तब होती है जब किडनी अपने सामान्य कार्यों को सही ढंग से करने में असमर्थ हो जाती है। किडनी का मुख्य काम रक्त से गंदगी निकालना, शरीर में पानी का संतुलन बनाए रखना, इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस करना और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना है। जब किडनी काम करना बंद कर देती है तो शरीर में गंदगी बढ़ने लगती है और पानी जमा होने लगता है जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

किडनी फेलियर के प्रकार:

 

➤ एक्यूट किडनी फेलियर: यह अचानक होता है और इसका इलाज समय पर किया जा सकता है।


➤ क्रोनिक किडनी डिजीज: यह धीरे-धीरे बढ़ता है और लंबे समय तक चलता है।

 

PunjabKesari

 

किडनी फेलियर के शुरुआती संकेत:

 

एनीमिया: किडनी फेलियर का एक प्रमुख संकेत थकान और कमजोरी हो सकता है। जब किडनी रक्त से विषाक्त पदार्थों को निकालने में असमर्थ हो जाती है, तो एनीमिया हो सकता है। इसमें शरीर में पर्याप्त लाल रक्त कोशिकाओं की कमी होती है जिससे थकान, कमजोरी और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई होती है।

 

यह भी पढ़ें: Delhi High Court के जज साहब के सरकारी बंगले में लगी आग, बड़ी मात्रा में ‘खजाना’ बरामद होने के बाद हुआ Transfer

 

➤ रात में बार-बार पेशाब आना: अगर आपको रात में बार-बार पेशाब आने की समस्या हो रही है तो यह किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है। किडनी जब सही से काम नहीं करती तो शरीर के तरल पदार्थ ठीक से फ़िल्टर नहीं हो पाते जिससे पेशाब की आवृत्ति प्रभावित होती है।

PunjabKesari

 

➤ रात में बहुत ज़्यादा प्यास लगना: किडनी के खराब होने से शरीर में पानी का संतुलन बिगड़ सकता है जिससे रात में प्यास ज्यादा लगने लगती है। अगर रात में लगातार पानी पीने की आदत हो तो यह किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है।

➤ पेशाब करते समय दर्द और जलन: किडनी की समस्या से मूत्र मार्ग में संक्रमण हो सकता है जिससे पेशाब करते समय दर्द और जलन महसूस हो सकती है। यह किडनी के संक्रमण या किसी अन्य गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है और इलाज की आवश्यकता हो सकती है।

PunjabKesari

 

➤ पेशाब में खून आना: पेशाब में खून आना किडनी के संक्रमण या पथरी जैसी समस्याओं का संकेत हो सकता है। अगर आपको पेशाब में खून दिखाई दे तो इसे नज़रअंदाज़ न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

➤ नींद से बार-बार जागना: किडनी के सही से काम न करने के कारण शरीर में विषाक्त पदार्थों का संचय हो सकता है जो नींद में खलल डालता है। परिणामस्वरूप व्यक्ति को नींद से बार-बार जागने की समस्या हो सकती है जो किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!