Edited By Radhika,Updated: 19 Apr, 2025 06:41 PM
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी को मेकओवर कराना भारी पड़ गया। दरअसल, पत्नी ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मेकअप कराया और इस दौरान उसने अपनी आइब्रो सेट करवाई।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी को मेकओवर कराना भारी पड़ गया। दरअसल, पत्नी ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मेकअप कराया और इस दौरान उसने अपनी आइब्रो सेट करवाई। यह बात उसके पति को नागवार गुज़री और गुस्से में आकर उसने पत्नी की चोटी काट दी।
क्या है पूरा मामला?
हरदोई जिले के सरॉय मुल्लागंज निवासी राधाकृष्ण ने अपनी बेटी सुमन की शादी एक साल पहले हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के जुग्गापुरवा निवासी रामप्रताप से की थी। शादी में दहेज के रूप में जो दिया गया था, वह पूरी तरह से उनकी सामर्थ्य के अनुसार था। लेकिन ससुराल पक्ष ने दहेज में और सामान की मांग की थी, जैसे फ्रीज और कूलर। मांग पूरी न होने पर, ससुरालवालों ने सुमन के साथ मारपीट भी की थी।इसी वजह से राधाकृष्ण ने अपनी बेटी सुमन को मायके ले आ लिया। शुक्रवार को, रामप्रताप सुमन के घर पहुंचा, और इस दौरान एक घटना घटी।
घटना का विवरण-
सुमन की बहन की शादी तय हो चुकी थी और वह शादी की तैयारी में व्यस्त थी। इसी दौरान सुमन ने अपनी आइब्रो सेट करवाई थी, जिस पर उसके पति ने गुस्से में आकर उसे डांट दिया। इसके बाद दोनों के बीच तकरार बढ़ी और पति ने सुमन की मारपीट की, जिससे गुस्से में आकर उसने उसकी चोटी काट दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। सुमन के पिता राधाकृष्ण ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट की शिकायत पुलिस थाने में दी है।
पुलिस कार्रवाई
सीओ बिलग्राम आरपी सिंह ने बताया कि महिला के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है।