Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Dec, 2024 08:45 PM
![when there was a fight friends sprinkled petrol on him and burnt him alive](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_20_45_0743894379-ll.jpg)
जयपुर में 19 साल के युवक की शनिवार को यहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। आरोप है कि युवक के दोस्तों ने उस पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतक राकेश गुर्जर के पिता ने आरोपियों के खिलाफ बगरू...
नेशनल डेस्क : जयपुर में 19 साल के युवक की शनिवार को यहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। आरोप है कि युवक के दोस्तों ने उस पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतक राकेश गुर्जर के पिता ने आरोपियों के खिलाफ बगरू थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी हरिमोहन मीणा और मनोज नेहरा शुक्रवार को राकेश को उसके घर से पार्टी के लिए ले गए थे। बगरू के थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया, "पीड़ित ने (मौत से पहले) वीडियो बयान दिया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।"
राकेश के पिता मोहर सिंह गुर्जर ने संवाददाताओं को बताया कि राकेश के दोस्तों ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। मौत से पहले राकेश ने एक वीडियो में बयान दिया, जिसमें उसने बताया कि उसे नहीं पता कि उसे क्यों जलाया गया। वीडियो में उसने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ बैठा था, इसी दौरान उन्होंने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने राकेश को सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पैसों के विवाद का लग रहा है।