'जहां दिखे सपाई, वहां बेटी घबराई', बंटेगे तो कटेंगे के बाद CM योगी ने दिया नया नारा

Edited By Yaspal,Updated: 08 Nov, 2024 10:34 PM

wherever sp members are seen the daughter is scared

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा तंज करते हुए कहा कि ''जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।''

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा तंज करते हुए कहा कि ''जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।'' योगी आदित्यनाथ ने राज्य विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव में शुक्रवार को मीरापुर (मुजफ्फरनगर) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की उम्मीदवार मिथिलेश पाल तथा कुंदरकी (मुरादाबाद) से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर व गाजियाबाद से संजीव शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। इन सभाओं में योगी ने विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया' गठबंधन के प्रमुख घटक सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

अपने संबोधन में योगी ने कहा, ''2012-17 (अखिलेश यादव के नेतत्व की सपा सरकार) के बीच नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झंडा-समझो बैठा है कोई गुंडा।'' हाल के महीनों में अयोध्या और कन्नौज में दुष्कर्म के मामलों में सपा से संबंधित आरोपियों की ओर इशारा करते हुए योगी ने तंज किया कि ''आज (यह कहावत चरितार्थ है) जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। अयोध्या, कन्नौज में सबने इनके कारनामे को देखा है।''

मुख्यमंत्री ने कहा, ''यह सपा का नया ब्रांड है। इन्हें लोकलाज की चिंता नहीं है, अगर इन्हें लातों से ठीक नहीं करेंगे तो यह ठीक कैसे होंगे।'' उन्होंने कहा, ''मान्यता रही है कि गांव की बहन-बेटी सबकी बहन-बेटी। हम सब इसे मानने वाले लोग हैं, लेकिन सपा ने इस ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया है। सपा मीडिया सेल के सोशल मीडिया हैंडल पर इनके वास्तविक संस्कार दिखते हैं, जहां यह घटिया स्तर की बातें करते हैं।''

सपाई छेड़छाड़ करेंगे तो बेटियां घूसा, जूता-लात मारेंगी
योगी ने कहा, ''इस महीने के अंत तक 60,200 पुलिसकर्मियों की भर्ती के परिणाम आने वाले हैं। पहले शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर आदि जनपदों के नौजवान उपेक्षित होते थे, अब वे बिना किसी भेदभाव सरकारी नौकरियों में भर्ती होते हैं।'' उन्होंने कहा, ''जब युवा पास होंगे तो सपाइयों के चेहरे फीके पड़ जाएंगे। पहले भर्ती में सैफई की सूची होती थी, अब मेरिट के आधार पर सूची निकलती है। नौकरियों में 20 फीसदी बेटियां होंगी और जब सपाई छेड़छाड़ करेंगे तो बेटियां घूसा, जूता-लात मारेंगी।''

उप्र में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र की नौ सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी। यह मतदान पहले 13 नवंबर को होना था लेकिन निर्वाचन आयोग ने त्योहारों की वजह से इसे आगे बढ़ाकर 20 नवंबर को कर दिया है।

समाजवादी पार्टी को फटाफट-फटाफट सफाचट करना है
मुख्यमंत्री ने इशारों में कहा,''लोकसभा चुनाव में खटाखट-खटाखट (कांग्रेस) की सहयोगी रही समाजवादी पार्टी को फटाफट-फटाफट सफाचट करना है।'' योगी ने आमजन से अपील करते हुए कहा, ''हमारे प्रत्याशी को वोट दें, विकास व सुरक्षा का दायित्व हमारे ऊपर छोड़ दें।'' योगी ने कहा, ''भारत निर्वाचन आयोग ने जन आस्था के कारण चुनाव की तिथि 13 से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी है। सपा को हर अच्छे कार्य से परेशानी होती है, क्योंकि समाज में अच्छे लोग और कार्य होगा तो कूड़ा-कचरा छंट जाएगा। उन्हें पीड़ा होती है कि कैसे लोग पर्व-त्योहार सुख-शांति से मना लेते हैं।''

मुख्यमंत्री ने कहा, ''प्रायः चांद दिखाई नहीं देता तो ईद की तिथि बदल दी जाती है और सरकार उसी अनुसार छुट्टी घोषित करती है, तब विरोध नहीं होता है। जब हिंदू आस्था के प्रतीक पर्व के महत्व को देखते हुए संवैधानिक संस्था ने तिथि में परिवर्तन किया तो सपा को तकलीफ हुई।'' योगी ने दावा किया कि ''सपा-कांग्रेस में तलाक हो रहा है। लोकसभा चुनाव में इन लोगों ने कहा था खटाखट-खटाखट, लेकिन इसका लाभ नहीं मिला। अब दोनों में खटपट शुरू हो गई है।'' उन्होंने आरोप लगाया कि ''कांग्रेस व सपा ने लोकसभा चुनाव में संविधान, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर गुमराह किया था। अब समाजवादी पार्टी को सफाचट करने का अवसर है।''

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!