mahakumb

कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?, जानें क्या बोले BJP नेता प्रवेश वर्मा

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Feb, 2025 08:56 PM

who become next chief minister delhi what pravesh verma said

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नयी दिल्ली सीट से हराने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा।

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नयी दिल्ली सीट से हराने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने लोगों का भी आभार व्यक्त किया और इसे ‘‘राष्ट्रीय राजधानी की जनता की जीत'' बताया। उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह दिल्ली के लोगों की जीत है, जिन्होंने झूठ पर सच्चाई, जुमलेबाजी पर सुशासन और धोखे पर विकास को चुना। मैं हर मतदाता का विनम्रतापूर्वक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।''

हम उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे- वर्मा
वर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के मजबूत नेतृत्व में हम दिल्ली में वास्तविक बदलाव लाने के लिए अथक प्रयास करेंगे। यह जनादेश एक स्पष्ट संदेश है कि लोग ईमानदार, पारदर्शी और विकास आधारित राजनीति चाहते हैं। ईमानदारी और समर्पण के साथ सेवा करने की मेरी प्रतिबद्धता अटूट है।'' पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद वर्मा ने कहा कि ‘‘दिल्ली के लिए एक नया अध्याय शुरू हुआ है'' और साथ मिलकर ‘‘हम उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे।''
PunjabKesari
केजरीवाल पर साधा निशाना
वर्मा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 11 वर्षों में दिल्ली में कोई काम नहीं किया। बाद में, राजौरी गार्डन से जीते मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ वर्मा मत्था टेकने के लिए बंगला साहिब गुरुद्वारा गए। वर्मा ने कहा, ‘‘सारा काम कागजों पर और विज्ञापनों में था। दिल्ली की जनता ने मोदी पर अपना भरोसा दिखाया है। यह मोदी के काम की जीत है, जो उन्होंने दिल्ली और देश में किया है। मैं नड्डा, शाह और पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अच्छा घोषणापत्र तैयार किया।''
PunjabKesari
वर्मा ने कहा, ‘‘यमुना नदी की सफाई, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर, रोजगार देना, यातायात को सुगम बनाना, गांवों के साथ-साथ कॉलोनियों में काम कराना प्राथमिकता होगी।'' आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल नयी दिल्ली सीट पर वर्मा से 4,089 मतों के अंतर से हार गए। केजरीवाल ने इस सीट पर 2013, 2015 और 2020 में जीत हासिल की थी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!