mahakumb

कौन हैं ज्ञानेश कुमार, जिन्हें बनाया गया मुख्य चुनाव आयुक्त; परिवार में हैं कई IAS, IPS और IRS अधिकारी

Edited By Pardeep,Updated: 18 Feb, 2025 10:05 PM

who is ias gyanesh kumar who has been appointed chief election commissioner

ज्ञानेश कुमार को हाल ही में भारत के 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी हैं। ज्ञानेश कुमार का चयन मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद किया गया।

नेशनल डेस्कः ज्ञानेश कुमार को हाल ही में भारत के 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी हैं। ज्ञानेश कुमार का चयन मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद किया गया। इस महत्वपूर्ण पद पर उनका कार्यकाल चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए अहम होगा।

ज्ञानेश कुमार का परिवार और शिक्षा: 
ज्ञानेश कुमार का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। उनके पिता, सुबोध कुमार गुप्ता, एक प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं और वह चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) के पद से रिटायर हुए हैं। सरकारी नौकरी के कारण सुबोध कुमार का अक्सर ट्रांसफर होता था, जिसके कारण ज्ञानेश कुमार ने कई शहरों में अपनी पढ़ाई की। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर, लखनऊ, और कानपुर जैसे शहरों से प्राप्त की।

ज्ञानेश कुमार ने 12वीं की कक्षा लखनऊ के काल्विन तालुकेदार कॉलेज से पूरी की, जहां वह स्कूल के टॉपर रहे। इसके बाद उन्होंने वाराणसी के क्वींस कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई की। 12वीं के बाद, उनका चयन IIT कानपुर में हुआ, जहां से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। बीटेक के बाद, उन्होंने दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी की और 1988 में IAS परीक्षा पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल हो गए। 

ज्ञानेश कुमार के परिवार के अन्य सदस्य:

ज्ञानेश कुमार के परिवार में भी प्रशासनिक सेवाओं में कई महत्वपूर्ण अधिकारी हैं। उनके छोटे भाई, मनीष कुमार, IRS अधिकारी हैं। उनकी बहन, रोली, इंदौर में एक स्कूल चलाती हैं, जबकि उनका बहनोई उपेंद्र कुमार जैन एक वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं। उपेंद्र कुमार जैन 1992 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के ADG (Additional Director General) रैंक के अधिकारी हैं।

ज्ञानेश कुमार की अगली पीढ़ी भी प्रशासनिक सेवाओं में उच्च पदों पर कार्यरत है। उनकी बड़ी बेटी, मेधा रूपम, एक IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में कासगंज (DM Kasganj) के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। मेधा रूपम के पति, मनीष बंसल भी एक IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में सहारनपुर (DM Saharanpur) के जिलाधिकारी हैं। दोनों 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं।

ज्ञानेश कुमार की दूसरी बेटी, अभिश्री, IRS अधिकारी हैं और उनके पति अक्षय लाबरू भी IAS अधिकारी हैं। अक्षय लाबरू 2018 बैच के त्रिपुरा कैडर के IAS अधिकारी हैं। अभिश्री ने 2017 की सिविल सर्विसेस परीक्षा पास की थी और 2018 में IRS बनीं।

इस प्रकार, ज्ञानेश कुमार के परिवार में प्रशासनिक सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे IAS, IPS, और IRS अधिकारियों की एक मजबूत परंपरा रही है। उनका परिवार देश की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और ज्ञानेश कुमार की मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्ति इस परंपरा का एक और उदाहरण है। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!