Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Nov, 2024 08:31 PM
दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता महेश कुमार खींची ने बीजेपी उम्मीदवार को तीन वोटों से हराकर दिल्ली के नए मेयर के रूप में जीत हासिल की। महेश खींची को कुल 133 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 130 वोट मिले।...
नेशनल डेस्क : दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता महेश कुमार खींची ने बीजेपी उम्मीदवार को तीन वोटों से हराकर दिल्ली के नए मेयर के रूप में जीत हासिल की। महेश खींची को कुल 133 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 130 वोट मिले। इस जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे दिल्लीवासियों की जीत बताया।
AAP की जीत पर क्या कहा? महेश खींची की जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "यह दिल्लीवालों की जीत है। महेश कुमार खींची को दिल्ली का नया मेयर बनने पर ढेर सारी शुभकामनाएं। AAP आपके नेतृत्व में MCD में शानदार काम जारी रखेगी।" पार्टी ने यह भी कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, AAP ने फिर से बीजेपी को पटख़नी दी है। यह जीत सिर्फ AAP की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है।"
महापौर चुनाव में हुआ हंगामा
महापौर चुनाव के दौरान सदन में अराजकता की स्थिति बन गई। कांग्रेस पार्षदों ने दलित महापौर के लिए निर्धारित कार्यकाल की आलोचना की और नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि वर्तमान महापौर ने निर्धारित समय से अधिक समय तक पद पर बने रहकर दलित समुदाय के प्रतिनिधित्व का उल्लंघन किया। कांग्रेस पार्षदों ने सीटों से उठकर पीठासीन अधिकारी के पास जाकर स्पष्टीकरण की मांग की। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई, जिससे चुनाव प्रक्रिया में रुकावट आई।
महेश कुमार खींची कौन हैं?
महेश कुमार खींची दिल्ली के देव नगर वार्ड 84 से पार्षद हैं, जो करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में आता है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है। वे अपने वार्ड में सक्रिय रहते हैं और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में वोट की अपील करने के लिए कई बार वार्डों में नजर आए।
जानें मेयर चुनाव को लेकर खास बातें
महेश कुमार खींची ने दिल्ली नगर निगम के मेयर पद का चुनाव जीता।
AAP ने बीजेपी को 3 वोटों से हराया।
चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा किया।
महेश खींची को देव नगर से पार्षद के रूप में जाना जाता है।