Edited By Pardeep,Updated: 03 Dec, 2024 10:05 PM
अभिनेत्री नरगिस फाखरी की बहन पर एक इमारत में आग लगाकर पुरुष मित्र और एक अन्य महिला की हत्या करने का आरोप लगाया गया है और यदि वह दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। आलिया फाखरी (43) पर उनके पुरुष मित्र एडवर्ड जैकब्स...
न्यूयॉर्कः अभिनेत्री नरगिस फाखरी की बहन पर एक इमारत में आग लगाकर पुरुष मित्र और एक अन्य महिला की हत्या करने का आरोप लगाया गया है और यदि वह दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। आलिया फाखरी (43) पर उनके पुरुष मित्र एडवर्ड जैकब्स (35) और अनास्तासिया एटियेन (33) की हत्या का आरोप लगाया गया है। क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज ने कहा कि फाखरी ने जमैका, क्वींस में एक घर के गैराज में जानबूझकर घातक आग लगा दी, जिससे दोनों अंदर फंस गए और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था।
काट्ज ने कहा कि फाखरी ने “दुर्भावनापूर्ण तरीके से आग लगाकर दो लोगों की जान ले ली, जिससे एक पुरुष और एक महिला आग की लपटों में फंस गए। पीड़ितों की मौत धुएं के कारण और झुलसने से हुई।” एक हालिया बयान के अनुसार, क्वींस के पार्सन्स बुलेवार्ड निवासी फाखरी पर ग्रैंड जूरी द्वारा प्रथम श्रेणी की हत्या के चार मामलों, द्वितीय श्रेणी की हत्या के चार मामलों तथा प्रथम श्रेणी की आगजनी और द्वितीय श्रेणी की आगजनी के एक-एक मामले में अभियोग लगाया गया है।
फाखरी को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जॉन जोल द्वारा आरोपित किया गया और हिरासत में भेजा गया। अगर वह शीर्ष आरोप में दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। उन्हें नौ दिसंबर को अदालत में वापस आना है। आरोपों और जांच के अनुसार, दो नवंबर को, फाखरी सुबह लगभग 6:20 बजे क्वींस के जमैका में एक दो मंजिला मकान के गैराज के सामने के दरवाजे पर पहुंची और ऊपर जैकब्स से चिल्लाकर कहा, “तुम सब आज मरने वाले हो”। इसके तुरंत बाद, इमारत के अंदर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी नीचे आया और उसने पाया कि इमारत में आग लगी हुई है। एटियेन को आग लगने की सूचना मिली और वह कुछ देर के लिए नीचे चली गई। फिर वह महिला सो रहे जैकब्स को बचाने के लिए ऊपर लौटी। इमारत आग की लपटों से घिर गई और न तो जैकब्स और न ही एटियेन बच सके।
कौन हैं आलिया फाखरी?
आलिया फाखरी बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की छोटी बहन हैं. आलिया की उम्र 43 साल बताई जा रही है। आलिया का जन्म न्यू यॉर्क के क्वींस में हुआ था और उनकी परवरिश भी वही हुई।
आलिया और नरगिस का पाकिस्तान से भी गहरा नाता है। दरअसल, उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी हैं, जबकि उनकी मां मैरी फाखरी Czech से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन जब आलिया छोटी थीं, तभी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था। अलग होने के कुछ समय बाद उनके पिता का निधन हो गया था।
बहन संग नरगिर के रिश्ते की बात करें तो एक्ट्रेस लंबे समय से अपनी बहन से बातचीत नहीं कर रही हैं।एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने ये कंफर्म किया है कि नरगिस पिछले 20 सालों से अपनी बहन आलिया के कॉन्टैक्ट में नहीं हैं। उन्हें भी मीडिया से ही इस बात की जानकारी मिली है। इसलिए बहन के पूरे विवाद पर वो कोई भी कमेंट नहीं करना चाहतीं।