एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर हुए हादसे का जिम्मेदार कौन? इस सरकार की देखरेख में हुआ था तैयार

Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 Jun, 2024 07:18 PM

who is responsible for the accident at terminal 1 of the airport

राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के डिपार्चर छत का एक बड़ा हिस्सा गिरने से हड़कप मच गया।

नेशनल डेस्क : राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के डिपार्चर छत का एक बड़ा हिस्सा गिरने से हड़कप मच गया। दरअसल आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे के आसपास फायर विभाग को जानकारी मिली थी कि आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर छत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया है, मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर विभाग की 4 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसी के लोगो ने मिलकर करीब 8 लोगों को रेस्क्यू करवाया और नजदीकी अस्पताल में भेज दिया।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जब बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतक के लिए 20 लाख रुपये जबकि घायलों के लिए 3 लाख रुपये दिए जाने का ऐलान किया गया है। इस घटना के मद्देनजर टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है। अब इस बात सवाल उठाए जा रहे है कि इस हादसे के पीछे कौन हैं जिम्मेदार?

इन्हें ठहराया जा रहा जिम्मेदार

हादसे के बाद सरकारें भी एक-दूसरे पर आरोप लगाने लग गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में घटिया बुनियादी ढांचे के ताश के पत्तों की तरह ढहने के लिए भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है। इसके बाद मोदी सरकार ने भी पलटवार कर कहा है कि इसका निर्माण यूपीए सरकार में हुआ था। दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा गिरने पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, 'हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन की गई इमारत दूसरी तरफ है और यहां जो इमारत गिरी है वह एक पुरानी इमारत है और 2009 में खोली गई थी।'

घटना की जांच के लिए बनाई समिति

दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने शुक्रवार को हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा ढहने की घटना की जांच के लिए एक तकनीकी समिति गठित की। डायल ने कहा कि शुरुआती जांच में घटना का कारण संभवत: भारी बारिश है। शुक्रवार तड़के लगभग पांच बजे हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (डायल) ने कहा कि शहर में रातभर भारी बारिश और हवाओं के कारण टर्मिनल-1 (टी1) के पुराने प्रस्थान प्रांगण की छत एक हिस्सा ढह गया।

कंपनी ने बयान में कहा, “हालांकि इसके कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन प्राथमिक कारण पिछले कुछ घंटों से जारी भारी बारिश लग रही है।” डायल ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक तकनीकी समिति गठित की है जो जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देगी। घटना के बाद टी-1 पर उड़ान परिचालन ठप हो गया है। डायल ने कहा कि वह स्थिति का आकलन करने और परिचालन बहाल करने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागर विमानन ब्यूरो (बीसीएएस), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) सहित सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। टर्मिनल-1 का उपयोग इंडिगो और स्पाइसजेट की घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!