टी-20 फॉर्मेट में कौन लेगा विराट कोहली की जगह? सबा करीम ने दिया जवाब

Edited By Mahima,Updated: 04 Jul, 2024 04:54 PM

who will replace virat kohli in t20 format

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप का दूसरा खिताब जीतकर फैंस को खुशियां दीं, लेकिन निराशा भी लगी जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप का दूसरा खिताब जीतकर फैंस को खुशियां दीं, लेकिन निराशा भी लगी जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। कोहली-रोहित ने लंबे समय तक टी20आई में बतौर ओपनर भूमिका निभाईष अब इन दोनों की जगह कौन पूरी कर सकता है यह एक बड़ा सवाल है। वहीं इनका जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने दिए। 

सबा करीम ने कोहली के विकल्प पर जवाब देते हुएए कहा, ''कई विकल्प हैं, शुबमन गिल मेरे दिमाग में आ रहा है जो ओपनर के तौर पर भूमिका निभा सकते हैं, साथ ही नंबर तीन पर भी खेल सकते हैं। साथ ही रुतुराज गायकवाड़ भी हैं अगर हम नंबर तीन के लिए भी सोचते हैं। विकल्प हैं... हां, विराट ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं वहां तक पहुंचने में इनको बहुत ज्यादा समय लगेगा। मुझे लगता है कि इन खिलाड़ियों ने विराट कोहली के साथ बहुत समय गुजारा है तो काफी कुछ इन्होंने सीखा होगा। दो-तीन प्लेयर हैं जो कोहली की जगह ले सकते हैं।''

इसके अलावा सबा करीम ने यह भी बताया कि रुतुराज गायकवाड़ के पास रोहित शर्मा की जगह लेने की क्षमता है। उन्होंने कहा, ''क्षमता तो है पर अंत में वो खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वो किस तैयारी के साथ मैदान पर उतरता है। जो हमने गायकवाड़ को आईपीएल और नैशनल मैच में देखा है... उन्होंने दर्शाया है कि वह तेज गति से टी20आई में रन भी बना सकते हैं, पर अंतरराष्ट्रीय विकेट काफी चुनौतीपूर्ण होता है तो आपको हमेशा अपने गेम पर गंभीरता से काम करना होता है, जैसे हमने रोहित-कोहली को करते देखा है। अगर रुतुराज भी ऐसी प्रतिभा दिखाएंगे तो आने वाले समय में ये भी छा सकते हैं।''

टी20 क्रिकेट की चैंपियन टीम इंडिया पांच दिन बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। हालांकि, ये वो टीम नहीं होगी, जिसने खिताब जीता है। दरअसल, भारत की एक युवा टीम जिम्बाब्वे दौरे पर उतरेगी। ऐसे में जब सवाल किया गया कि जिंम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज आने वाले समय में भारतीय टीम को कैसे फायदा दे सकती है तो उन्होंने कहा, ''यह दौरा भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है और हर साल यंग टीम जिम्बाब्वे जाती है खेलने के लिए। वहां खिलाड़ियों को अनुभव मिलता है। वहं की कंडिशन काफी मुश्किल रहती हैं। वहां पेस गेंदबाजों का दबदबा रहता है। उन कंडिशन में अगर आपको खेलने का अवसर प्राप्त हो जाता है तो आपके पास भी एक अवसर रहता है उनको देखने के लिए। कई ऐसे प्लेयर्स रहे हैं, जिन्होंने बाहर जाकर अच्छा खेल दिखाया है और फिर बड़ी सीरीज खेलने का मौका मिला है। मुझे लगता जो भारत की आशाएं हैं वो इस सीरीज में पूरी देखने को मिलेंगी।''

बता दें कि 6 जुलाई 2024 से भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एसडी और एचडी (तमिल और तेलुगु) पर होगा।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!