Edited By Mahima,Updated: 14 Feb, 2025 10:58 AM
![whoever cuts ranveer allahabadia s tongue will get a reward of rs 1 lakh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_58_311479390ranveer-ll.jpg)
कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद देशभर में बवाल मच गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने उनकी जुबान काटने वाले को 1 लाख रुपये देने का एलान किया। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद महिला आयोग ने...
नेशनल डेस्क: कॉमेडी शो 'India's Got Latent' में किए गए विवादित बयान के कारण यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया मुश्किलों में फंस गए हैं। उनके बयान पर देशभर में आक्रोश फैल गया है, जिसके बाद उनके खिलाफ कई FIR दर्ज की गई हैं। इस बयान के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा भी रणवीर इलाहाबादिया के विरोध में सामने आई है और कहा है कि जो भी उनकी जुबान काटेगा, उसे 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
रणवीर की गंदी जुबान को काटने वाले को ₹1 लाख
लखनऊ में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणियों पर तीखा विरोध जताया है। उन्होंने रणवीर को 'सनातन विरोधी' बताते हुए कहा कि रणवीर ने सनातन धर्म के खिलाफ एक बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, "रणवीर की गंदी जुबान को काटने वाले को ₹1 लाख का इनाम दिया जाएगा।" उनके इस बयान से यह स्पष्ट है कि रणवीर की टिप्पणियों को लेकर महासभा में गहरा आक्रोश है।
रणवीर और समय रैना ने जो किया...
इस विवाद पर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रणवीर और समय रैना ने जो किया, वह निंदनीय है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इन लोगों को सिखाना चाहिए कि वे किस तरह से बात करें, और उन्हें समाज से माफी नहीं, बल्कि दिमागी और दिल से सुधार की आवश्यकता है।
FIR और पुलिस कार्रवाई
महाराष्ट्र पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया और अन्य यूट्यूबरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में यूट्यूब शो 'India's Got Latent' के दौरान किए गए विवादित बयानों को लेकर शिकायतें आई हैं। रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा समेत कई यूट्यूबर्स के खिलाफ देशभर के विभिन्न शहरों में FIR दर्ज की जा चुकी हैं।
यूट्यूबर्स को इस सुनवाई में शामिल
महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत अन्य यूट्यूबरों को 17 फरवरी को दिल्ली स्थित NCW कार्यालय में तलब किया है। इन सभी यूट्यूबर्स को इस सुनवाई में शामिल होना होगा।
रणवीर इलाहाबादिया की माफी
इस विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी। हालांकि, उनके माफी मांगने के बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और लगातार विरोध हो रहा है। उनके बयान को लेकर आम लोगों के अलावा सांसदों और अन्य समुदायों ने भी कड़ी आपत्ति जताई है।
सोशल मीडिया पर उठ रहे तीव्र आक्रोश
उधर, समय रैना के शो भी इस विवाद के कारण रद्द कर दिए गए हैं। उनके शो अहमदाबाद और सूरत में होने वाले थे, जो अब रद्द कर दिए गए हैं। ये शो 17 मार्च और 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले थे, लेकिन विवाद के कारण आयोजकों ने उन्हें रद्द कर दिया। यह मामला न केवल यूट्यूबर्स की ओर से की गई टिप्पणियों का बल्कि सोशल मीडिया पर उठ रहे तीव्र आक्रोश का भी है, जिससे साफ होता है कि ऐसे विवादों के बाद लोगों का गुस्सा किस तरह बढ़ जाता है।