Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 06 Mar, 2025 03:40 PM

इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा भोसले ने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस से फैंस को सरप्राइज कर दिया है। नेपाल में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत लिया। स्टेज पर आने से पहले उन्होंने अपने दर्शकों से...
नेशनल डेस्क: इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा भोसले ने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस से फैंस को सरप्राइज कर दिया है। नेपाल में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत लिया। स्टेज पर आने से पहले उन्होंने अपने दर्शकों से 'आई लव यू' कहकर उनका उत्साह बढ़ाया और फिर डांस परफॉर्मेंस से सबको चकित कर दिया था, जिसका वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। मोनालिसा, जो महाकुंभ मेले में अपने एक वीडियो के वायरल होने के बाद चर्चा में आई थीं, अब सोशल मीडिया की जानी-मानी हस्ती बन चुकी हैं। उनकी लोकप्रियता ने उन्हें एक फिल्म का ऑफर भी दिलाया है, जिसे डायरेक्टर सनोज मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं। हाल ही में वह केरल में एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं और अब नेपाल में उनके डांस ने सुर्खियां बटोरी हैं।
नेपाल में गर्मजोशी से किया था स्वागत
नेपाल में महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान मोनालिसा को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया था। उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों से बातचीत की और फिर अपनी पहली डांस परफॉर्मेंस दी। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने इस पल को शेयर करते हुए लिखा, "मेरी मौलापुर नेपाल महाशिवरात्रि महोत्सव लाइव स्टेज परफॉर्मेंस 2025। मोनालिसा भोसले 08।"
फैंस के जबरदस्त रिएक्शन
उनकी इस परफॉर्मेंस पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया। किसी ने कहा, "बहुत अच्छा, इसे जारी रखो," तो किसी ने लिखा, "आप फुल कॉन्फिडेंस के साथ बोला करो, डरने की जरूरत नहीं है। शुभकामनाएं!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहुत अच्छा लगा मोनालिसा। कामयाबी आपके कदम चूमेगी।" लोगों के ऐसे शानदार रिएक्शंस से जाहिर है कि मोनालिसा अब सिर्फ इंटरनेट स्टार नहीं, बल्कि एक उभरती हुई परफॉर्मर भी बन चुकी हैं।
मोनालिसा की आने वाली फिल्म
उनके साथ डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी इस इवेंट में मौजूद थे, जिन्होंने मोनालिसा के साथ अपनी आगामी फिल्म के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म में मोनालिसा एक मणिपुरी लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो सेना में भर्ती होकर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती है। लेकिन इस सफर में उसे किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, यही फिल्म की कहानी है।
मोनालिसा का सफर जारी रहेगा
महाकुंभ मेले से वायरल होने वाली एक साधारण लड़की से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अब स्टेज परफॉर्मर बनने तक का सफर मोनालिसा के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। नेपाल में उनकी पहली परफॉर्मेंस ने ये साफ कर दिया है कि वह आगे भी इस फील्ड में धमाल मचाने वाली हैं। उनके फैंस अब उनकी अगली पब्लिक अपीयरेंस और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।