mahakumb

प्रेमानंद महाराज ने आखिर क्यों छुए इस महिला के पैर? देखें वीडियो

Edited By Radhika,Updated: 18 Feb, 2025 04:30 PM

why did premanand maharaj touch this woman s feet watch video

प्रेमानंद महाराज से जुड़ा एक वीडियो का सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल होरहा है । इस वीडियो में वे एक महिला के पैर छुते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद से लोगों के बीच इस बात की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।

नेशनल डेस्क: प्रेमानंद महाराज से जुड़ा एक वीडियो का सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल होरहा है । इस वीडियो में वे एक महिला के पैर छुते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद से लोगों के बीच इस बात की उत्सुकता काफी बढ़ गई है, कि आखिर ये महिला हैं कौन, जिनके पैर प्रेमानंद महाराज जी छू रहे हैं.

<

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by maa kali 5454 (@maa_kali_5454)

>

उनके गुरु की बेटी है ये युवती-

दरअसल महाराज जी ने एक नवविवाहित जोड़े के पैर छुए हैं। प्रेमानंद महाराज जिस महिला के पैर छू रहे हैं वो कोई ओर नहीं बल्कि उनके गुरु की बेटी हैं। उनकी शादी में प्रेमानंद महाराज जी भी शामिल हुए थे। उन्होंने शादी के बाद अपने गुरु से आशीर्वाद लिया और उनके पैर छुए। वीडियो में देखा जा सकता है कि महाराज जी अपने गुरु से मिलने के बाद किस तरह भावुक हो गए।    

PunjabKesari

लोगों ने जमकर किए कमेंट्स-

वीडियो सामने आने के बाद इस पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बहुत भाग्यशाली हो जो स्वयं भगवान पैर छू रहे और आशीर्वाद भी दे रहे।” दूसरे यूजर ने लिखा,”हमने देखा कि गुरुदेव द्वारा केवल गुरुपुत्री के चरण स्पर्श किया गया और कन्याएं दुर्गा स्वरूप होती हैं शायद यही कारण रहा हो, बाकी उन्हें अनुचित कहने वाले हम तुच्छ लोग होते कौन हैं।” एक और ने लिखा, “पूरे भारतवर्ष में आज पहली बार एक ऐसा दृश्य देखने को मिला है जिसमें शिष्य अपने गुरु के साथ गुरु से जुड़ी रहने वाली या गुरु के हर एक चीज को अपना गुरु माना है बहुत ही काम देखने को मिलता है ऐसा!”

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!