Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 19 Feb, 2025 02:59 PM

फिल्म इंडस्ट्री में कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं, जिनमें अफेयर, ब्रेकअप और तलाक आम हैं। एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक अभिनेता का तलाक किसी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या किसी अन्य कारण से नहीं, बल्कि कुत्तों के शोर की वजह से हुआ। हम बात कर रहे...
नेशनल डेस्क: फिल्म इंडस्ट्री में कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं, जिनमें अफेयर, ब्रेकअप और तलाक आम हैं। एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक अभिनेता का तलाक किसी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या किसी अन्य कारण से नहीं, बल्कि कुत्तों के शोर की वजह से हुआ। हम बात कर रहे हैं अभिनेता अरुणोदय सिंह की, जिनकी शादी तीन साल बाद ही टूट गई। इस तलाक की वजह कुत्ते बने थे, जो उनके घर में शोर मचाते थे और उनकी पत्नी के लिए समस्या बन गए थे। अरुणोदय सिंह ने 13 दिसंबर 2016 को कनाडा की ली एल्टन से शादी की थी। भोपाल में एक रॉयल वेडिंग के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को वैवाहिक बंधन में बांधा। हालांकि, यह शादी महज तीन साल ही चल पाई और 2019 में दोनों का तलाक हो गया। यह तलाक एक दूसरे से लड़ाइयों के कारण नहीं हुआ, बल्कि इनकी शादी में परेशानी कुत्तों के शोर से आई थी।
कुत्तों के शोर ने बढ़ाई परेशानी
अरुणोदय सिंह ने अभी हाल ही में बताया है कि उनको कुत्तों का बहुत शौक था और उन्होंने शादी के बाद भी घर में कुत्ते पाल रखे थे। यह कुत्ते आपस में अक्सर लड़ते रहते थे और उनका शोर अरुणोदय की पत्नी ली एल्टन को परेशान करता था। यह शोर और लड़ाईयां इतनी बढ़ गईं कि ली एल्टन को अरुणोदय से झगड़े होने लगे। इस झगड़े का परिणाम यह हुआ कि अरुणोदय ने 2019 में फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर कर दी, और उनका तलाक हो गया।
42 की उम्र में भी सिंगल हैं अरुणोदय
अरुणोदय सिंह के तलाक को अब छह साल हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद उन्होंने फिर से शादी नहीं की। 42 साल की उम्र में वह अब भी सिंगल हैं। उन्होंने अपनी शादी के टूटने की वजह कुत्तों को बताया, जो उनके रिश्ते में अव्यवस्था का कारण बने।
अरुणोदय का फिल्मी करियर
अरुणोदय सिंह ने 2009 में फिल्म 'सिकंदर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'ये साली जिंदगी', 'जिस्म 2', 'मैं तेरा हीरो', 'मिस्टर एक्स', 'ब्लैकमेल' और 'मोहनजोदाड़ो' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। उनके अभिनय को वेब सीरीज 'अपहरण' में भी सराहा गया। अब वह 2026 में रिलीज होने वाली फिल्म 'श्रीमान' में नजर आएंगे।