Edited By Rohini,Updated: 13 Jan, 2025 12:13 PM
नोएडा में घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए 20 जनवरी एक खास दिन होने वाला है। यमुना अथॉरिटी ने जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर- 17, 18 और 22डी में 20 प्लॉट की स्कीम लॉन्च की है। इन प्लॉट्स का अलॉटमेंट ई-नीलामी के जरिए 20 जनवरी 2025 को किया जाएगा। हालांकि...
नेशनल डेस्क। नोएडा में घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए 20 जनवरी एक खास दिन होने वाला है। यमुना अथॉरिटी ने जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर- 17, 18 और 22डी में 20 प्लॉट की स्कीम लॉन्च की है। इन प्लॉट्स का अलॉटमेंट ई-नीलामी के जरिए 20 जनवरी 2025 को किया जाएगा। हालांकि इस स्कीम के लिए आवेदन पहले ही बंद हो चुके हैं लेकिन अब इन प्लॉट्स का आवंटन होगा।
पिछले साल 27 दिसंबर को यमुना अथॉरिटी ने 451 प्लॉट्स के लिए लकी ड्रॉ निकाला था और अब नए साल में एक बार फिर से यमुना अथॉरिटी नया प्लॉट स्कीम लेकर आ रही है। अगर आपका नाम पहले ड्रॉ में नहीं आया तो अब आप एक और मौके का इंतजार कर सकते हैं।
यमुना अथॉरिटी की अगली योजना 2009 में शुरू की गई थी लेकिन कुछ कानूनी समस्याओं के कारण इसे रोक दिया गया था। अब सभी कानूनी अड़चने हल हो गई हैं और यमुना अथॉरिटी को इन जमीनों पर फिर से कब्जा मिल गया है। जब रेरा के पास रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो इस योजना का ऑफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा।
अगर आप भी नोएडा के एयरपोर्ट के पास सस्ती जमीन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।