IPL 2025: हुआ बड़ा खुलासा, धोनी क्यों नहीं कर रहे ऊपर बल्लेबाजी? कोच ने बता दिया सबकुछ

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 31 Mar, 2025 11:40 AM

why is dhoni not batting higher the coach told everything

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी ने नीचे बल्लेबाजी की, जिससे फैंस हैरान थे।

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी ने नीचे बल्लेबाजी की, जिससे फैंस हैरान थे। इसको लेकर CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने बड़ा खुलासा किया है। फ्लेमिंग ने बताया कि धोनी का शरीर पहले जैसा नहीं रहा। उनके घुटनों में अभी भी दिक्कत है और वे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं। इस कारण से टीम उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर सतर्कता बरत रही है। उन्होंने कहा, "धोनी पूरी तरह फिट हैं लेकिन उनके घुटनों में अब पहले जैसी ताकत नहीं है। वे पूरे 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते। इसलिए मैच के दिन यह तय किया जाता है कि वे किस समय बल्लेबाजी के लिए सबसे उपयोगी साबित हो सकते हैं।"
 

 


RCB के खिलाफ नंबर-9 पर उतरे थे धोनी

 

 

इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें धोनी नंबर-9 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए थे। हालांकि, उनके इस नंबर पर खेलने से फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल खड़े किए थे।

RR के खिलाफ धोनी का प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में धोनी ने 11 गेंदों में 16 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 1 चौका शामिल था। हालांकि, मैच के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने यह सवाल उठाया कि धोनी को थोड़ा पहले भेजा जा सकता था, जबकि जेमी ओवरटन को उनके बाद आना चाहिए था।

कोच फ्लेमिंग ने दिया साफ जवाब

फ्लेमिंग ने साफ किया कि टीम को धोनी की अहमियत पता है, लेकिन उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाता है। उन्होंने कहा, "हम हर मैच में यह देखते हैं कि धोनी किस पोजीशन पर सबसे अच्छा योगदान दे सकते हैं। अगर हालात सही होते हैं, तो वे ऊपर आ सकते हैं, लेकिन अभी टीम का संतुलन बनाए रखना जरूरी है।"

फैंस ने जताई निराशा

धोनी की बैटिंग पोजीशन को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा कर रहे हैं। कुछ फैंस को यह लग रहा है कि अगर धोनी ऊपर बल्लेबाजी करने आते तो टीम के जीतने की संभावना ज्यादा होती।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!