लोकसभा अध्यक्ष का पद इतना अहम क्यों है ? क्या है ताकत कि इस बार आ गई चुनाव की नौबत

Edited By Utsav Singh,Updated: 26 Jun, 2024 04:08 PM

why is the post of lok sabha speaker so important what is his power that

आज 18वीं लोकसभा सत्र का दूसरा दिन है। लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। अभी तक NDA और INDIA गठबंधन के बीच सहमति नहीं बन पाई है। एनडीए ने कोटा से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे सासंद ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया है।

नई दिल्ली : आज 18वीं लोकसभा सत्र का दूसरा दिन है। लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। अभी तक NDA और INDIA गठबंधन के बीच सहमति नहीं बन पाई है। एनडीए ने कोटा से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे सासंद ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया है। वहीं विपक्ष ने केरल की मवेलीकरा सीट से जीतकर आए सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को मैदान में उतारा हैं। आइए जानते हैं कि स्पीकर का पद कितना अहम है ? 

PunjabKesari

इस 18वीं लोकसभा के सत्र मे स्पीकर के पद को लेकर इसलिए चर्चा ज्यादा हो रही है, क्योंकि इस बार हर बार की तरह सर्वसम्मति से स्पीकर नहीं चुना गया है इस साल चुनाव के जरिए इसका फैसला किया जाएगा। लोकसभा स्पीकर पद को लेकर हो रही हलचलों के बीच यह जानते हैं कि यह पद अहम होने के साथ कितना ज्यादा पावरफूल है। साथ ही यह भी जानते हैं कि लोकसभा स्पीकर का क्या काम होता है और क्या उन्हें सुविधाएं भी दूसरे सांसदों से अलग मिलती है।

आपको बता दें कि लोकसभा स्पीकर कोई बाहर का आदमी नहीं होता, वह जीते हुए सांसदों में से ही एक होता है। इसका कामकाज सदन को सुचारु रुप से संचालित करना होता है। यह सदन का संवैधानिक और औपचारिक प्रमुख होता है। संविधान के अनुच्छेद 93 के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है और अध्यक्ष का चुनाव सदन शुरू होने के बाद "जितनी जल्दी हो सके" किया जाना चाहिए। हालांकि, इसके चयन के लिए कोई तय सीमा नहीं है। 

PunjabKesari

दरअसल इस बार लोकसभा स्पीकर का चुनाव चर्चा का विषय इसलिए बना हुआ हैं कि अभी तक यह  परपंरा रही है कि सत्ता पक्ष एक सांसद का नाम ऐलान करता है और उस पर सहमति बन जाती है और वह लोकसभा स्पीकर बन जाता है। लेकिन, इस बार वोट के जरिए स्पीकर का चुनाव होना है। ऐसे में जिस उम्मीदवार को उस दिन लोकसभा में मौजूद आधे से ज्यादा सांसद वोट देते हैं, वह लोकसभा अध्यक्ष बनता है।

PunjabKesari

लोकसभा स्पीकर सदन में चल रही किसी भी विषय पर अपनी राय नहीं देते। लोकसभा स्पीकर वोटिंग की स्थिति में वोट भी नहीं देते हैं, लेकिन अगर वोट बराबर हो तो वे निर्णायक वोट देते हैं। स्पीकर का मुख्य काम संसद को अच्छे से संचालन करना और सदन के कामकाज को अच्छे से संचालित करना होता हैं। अगर हम लोकसभा स्पीकर के शक्तियों की बात करें तो जब भी सदन में कोई बिल पेश होता है तो इस पर स्पीकर ही फैसला लेते हैं कि वो मनी बिल है या नहीं। सदन में स्थगन, अविश्वास और निंदा प्रस्ताव को लेकर भी स्पीकर ही अनुमति देता है। यदि उन्हें किसी सांसद का व्यवहार सदन के अनुकूल नहीं लगता है तो वो उसे निलंबित कर सकते हैं।

साथ ही वो किसी भी सांसद पर सदन के नियमों के हिसाब से दंडात्मक कार्रवाई कर सकते हैं। यह फैसला भी स्पीकर के पास ही होता है कि कौन सांसद कहां बैठेगा। दरअसल वे सीट अरेंजमेंट को लेकर फैसला लेते हैं। यदि किसी भी कारण से सदन में कोरम पूरा नहीं है, तो लोकसभा अध्यक्ष जरूरी उपस्थिति पूरी होने तक बैठक स्थगित कर देगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!