mahakumb

'ए योगी अपना दायरा क्रॉस मत करो...' , जानें क्यों भड़के झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 22 Feb, 2025 03:35 PM

why jharkhand health minister irfan ansari got angry at yogi

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उर्दू भाषा को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उर्दू पढ़ने वाला व्यक्ति मौलवी या कठमुल्ला बन जाएगा। इस बयान पर देश भर से तीव्र प्रतिक्रियाएं आईं, और कई नेता इस पर आपत्ति जता रहे...

नेशनल डेस्क: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उर्दू भाषा को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उर्दू पढ़ने वाला व्यक्ति मौलवी या कठमुल्ला बन जाएगा। इस बयान पर देश भर से तीव्र प्रतिक्रियाएं आईं, और कई नेता इस पर आपत्ति जता रहे हैं। झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने भी सीएम योगी के इस बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उर्दू भाषा को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उर्दू पढ़ने वाला व्यक्ति मौलवी या कठमुल्ला बन जाएगा। इस बयान पर देश भर से तीव्र प्रतिक्रियाएं आईं, और कई नेता इस पर आपत्ति जता रहे हैं। झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने भी सीएम योगी के इस बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी।इरफान अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "ए योगी अपना दायरा क्रॉस मत करो, संभाल कर बोलो, तौल कर बोलो, अनाप-शनाप मत बोलो।" इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ ने उर्दू को लेकर ज्यादा बात की तो उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने यह तक कह दिया कि झारखंड में पागलखाना कांके है, और अगर जरूरत पड़ी तो योगी को यहां लाकर भर्ती करवा दिया जाएगा।

उर्दू भाषा पर इरफान अंसारी का नजरिया

इरफान अंसारी ने इस विवाद को बढ़ाते हुए कहा कि उर्दू भाषा किसी खास समुदाय से नहीं जुड़ी है, बल्कि यह समाज को जोड़ने वाली एक समृद्ध और ऐतिहासिक भाषा है। उन्होंने यह भी कहा कि उर्दू को लेकर किसी भी नेता को भड़काऊ बयान नहीं देना चाहिए, क्योंकि यह भाषा पूरी दुनिया में बोली जाती है। इरफान अंसारी ने कहा, "अगर आप मुझे गाली देंगे तो मैं बर्दाश्त कर लूंगा, लेकिन उर्दू के बारे में कुछ बोला तो हम यह नहीं सहन करेंगे।"

जामताड़ा में किया था बयान

यह बयान 20 फरवरी की रात को झारखंड के जामताड़ा जिले के नारायणपुर के जगदीशपुर गांव में एक जलसा कार्यक्रम के दौरान दिया गया। इरफान अंसारी ने यह भी कहा कि उन्होंने चुनाव के समय योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर रोक दिया था ताकि वह जामताड़ा में घुस ना सकें। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह ताकत उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों से मिली है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!