Edited By Parveen Kumar,Updated: 25 Dec, 2024 06:47 PM
राजस्थान के कोटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की खराब तबीयत को देखते हुए सरकारी नौकरी से वॉलंटरी रिटायरमेंट लिया। लेकिन रिटायरमेंट के दिन आयोजित पार्टी में पत्नी की अचानक मौत हो गई।
नेशनल डेस्क : राजस्थान के कोटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की खराब तबीयत को देखते हुए सरकारी नौकरी से वॉलंटरी रिटायरमेंट लिया। लेकिन रिटायरमेंट के दिन आयोजित पार्टी में पत्नी की अचानक मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह घटना डकनिया सेंट्रल वेयरहाउस के मैनेजर देवेंद्र के साथ हुई। देवेंद्र की पत्नी दीपिका की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी। अपनी पत्नी की देखभाल के लिए देवेंद्र ने वॉलंटरी रिटायरमेंट लेने का निर्णय लिया था। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद देवेंद्र को रिटायरमेंट मिल गया।
लेकिन रिटायरमेंट के दिन जब देवेंद्र अपनी पत्नी के साथ पार्टी में बैठे थे, तभी दीपिका अचानक नर्वस होकर टेबल पर गिर गई। पास में खड़े लोग पानी लाने की बात करते हैं, लेकिन तब तक दीपिका की मौत हो चुकी थी। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देवेंद्र और दीपिका के साथ घटित इस कुदरती खेल को लोग बहुत ही दुख और नाराजगी के साथ देख रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपिका की मौत हार्ट अटैक से हुई है, हालांकि इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।