Edited By Radhika,Updated: 07 Jan, 2025 06:13 PM
उत्तर प्रदेश के इटावा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां ने एक महिला ने अपने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी है। इसके लिए उसने प्रेमी को साढ़े तीन लाख रुपये की सुपारी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां ने एक महिला ने अपने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी है। इसके लिए उसने प्रेमी को साढ़े तीन लाख रुपये की सुपारी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान मनोज कुमार (35) के तौर पर हुई।
पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि मनोज की हत्या उनकी पत्नी ने ममेरे भाई ने किया। इसके साथ उन्होंने एक और साथी की मदद भी ली। केस में सीनीयर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक मनोज की पत्नी का ममेरे देवर रोहित के साथ पिछले एक साल से प्रेम संबंध था। अपने पति को दोनों के बीच से हटाने के लिए पत्नी ने 15,000 रुपये एडवांस देकर हत्या की साजिश रची।
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि (मृतक) मनोज को आरोपी रोहित और उसके साथी ने नुमाइश दिखाने के बहाने बुलाया और फिर शराब पिलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उन्होंने शव को युमना नदी के किनारे सड़क पर फैंक दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 238/61 (2) और 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।