mahakumb

क्या गोवा और गुजरात में अकेले विधानसभा का चुनाव लड़ेगी AAP? आतिशी ने दिया जवाब

Edited By Pardeep,Updated: 10 Mar, 2025 10:09 PM

will aap contest the assembly elections in goa and gujarat alone

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि पार्टी गोवा और गुजरात में 2027 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन किए बिना अकेले लड़ेगी। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री मडगांव में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए गोवा के एक...

पणजीः आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि पार्टी गोवा और गुजरात में 2027 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन किए बिना अकेले लड़ेगी। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री मडगांव में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए गोवा के एक दिवसीय दौरे पर थीं। आतिशी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम अपने दम पर (गोवा और गुजरात में) चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अभी तक गठबंधन की कोई बात नहीं हुई है।'' 

उन्होंने कहा कि गोवा के लोगों ने 2022 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में लाने के लिए वोट दिया और उसी दौरान कांग्रेस ने 11 सीट जीतीं, लेकिन उसके आठ विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल तीन विधायकों के साथ मुख्य विपक्षी दल है और ‘आप' के दो विधायक हैं। आतिशी ने कहा, ‘‘जब ‘आप' के दो उम्मीदवार 2022 का चुनाव जीते, तो अफवाहें थीं कि वे दो महीने भी पार्टी में नहीं टिकेंगे, लेकिन वे अब भी पार्टी के साथ हैं, क्योंकि वे राजनीति में पैसा कमाने नहीं आए हैं।'' 

यह पूछे जाने पर कि क्या ‘आप' समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन में दिलचस्पी नहीं रखती, उन्होंने कहा, ‘‘जब 11 में से आठ विधायक भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तो समान विचारधारा क्या होती है? ‘आप' ने दिखाया है कि हमारे दो विधायक चुने गए और वे अब भी पार्टी के साथ खड़े हैं। भाजपा ने हमारे विधायकों को भी लुभाने की कोशिश की।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऐसी राजनीति में दिलचस्पी नहीं है, जिसमें चुनाव जीतना और पैसा कमाना ही एकमात्र उद्देश्य हो। राजनीति में हमारी दिलचस्पी लोगों के लिए काम करने में है।'' दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बारे में बात करते हुए आतिशी ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि ‘आप' का क्या होगा, बल्कि यह है कि दिल्ली के लोगों का क्या होगा। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वे 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे। वे पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे मुफ्त दवा बंद कर देंगे।'' 

उन्होंने कहा कि पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी थी कि अगर ‘आप' हारती है, तो बिजली कटौती शुरू हो जाएगी, सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता फिर से खराब हो जाएगी और यह पहले से ही हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ ‘आप' सरकार के कामों को सुनियोजित तरीके से रोका गया। अगर आप दिल्ली चुनाव को देखें, तो इसमें जोड़-तोड़ से लेकर मशीनरी का दुरुपयोग और मतदाताओं को डराने-धमकाने तक सब कुछ किया गया। दिल्ली ने इस तरह का चुनाव पहले कभी नहीं देखा, लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भाजपा और ‘आप' के बीच सिर्फ दो प्रतिशत मतों का अंतर था।'' आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये देने का अपना चुनावी वादा पूरा नहीं किया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया था कि आठ मार्च को महिला दिवस पर सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में पहली किस्त मिलेगी। किस्त मिलना तो दूर, योजना के लिए पंजीकरण भी शुरू नहीं हुआ है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि भाजपा का अपने वादों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं है।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!