Winter Budget friendly shopping: Delhi-NCR के 5 सबसे सस्ते मार्केट, एक प्लेट मोमोज के रेट में खरीदें जैकेट

Edited By Mahima,Updated: 21 Nov, 2024 03:31 PM

winter budget friendly shopping 5 cheapest markets of delhi ncr

दिल्ली-एनसीआर में लड़कों के लिए सर्दियों के कपड़े खरीदने के लिए कई बजट-फ्रेंडली मार्केट्स हैं, जहां जैकेट्स, स्वेटर्स और अन्य विंटर वियर सस्ते दामों में मिलते हैं। प्रमुख बाजारों में पालिका बाजार, लक्ष्मी नगर, गांधी नगर, जाफराबाद और ब्रह्मपुत्र...

नई दिल्ली: Delhi-NCR में सर्दी का मौसम पूरी तरह से दस्तक दे चुका है। ठंड बढ़ने के साथ ही लोग अपने पुराने गर्म कपड़ों को बाहर निकालने में जुट गए हैं, जबकि बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें नए विंटर वियर की जरूरत है। अगर आप भी सर्दी के इस मौसम में गर्म कपड़े खरीदने का सोच रहे हैं और आपका बजट सीमित है, तो Delhi-NCR के कुछ खास मार्केट्स में शॉपिंग कर सकते हैं, जहां आपको बेहतरीन विंटर वियर बहुत सस्ते दामों में मिल जाएंगे। खास बात यह है कि इन बाजारों में आपको एक प्लेट मोमोज के दाम में जैकेट्स और स्वेटर्स मिल जाएंगे।

यहां पर हम आपको Delhi-NCR के 5 सबसे सस्ते और बजट-फ्रेंडली मार्केट्स के बारे में बता रहे हैं, जहां आप सर्दियों के कपड़े खरीदने के लिए जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि दिल्ली और एनसीआर के कौन से मार्केट्स हैं, जहां आप सर्दियों के कपड़े कम कीमत में खरीद सकते हैं:

1. Palika Bazaar (Connaught Place)
कनॉट प्लेस (CP) का पालिका बाजार हमेशा से सस्ते कपड़ों और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए मशहूर रहा है, लेकिन यहां एक हिडन मार्केट भी है, जहां आपको सर्दियों के कपड़े बेहतरीन दामों में मिल सकते हैं। पालिका बाजार में लड़कों के लिए सर्दियों के लिए जैकेट्स, हुडीज, स्वेट शर्ट्स और स्नीकर्स 500 से 2000 रुपये के बीच मिलते हैं। अगर आप मोलभाव में माहिर हैं, तो यह कीमत और भी कम हो सकती है। यहां पर खरीदारी करने के लिए एक अच्छा मोलभाव करने वाली सहेली या साथी साथ ले जाना फायदेमंद हो सकता है, जिससे आप अच्छे डिस्काउंट पर सामान खरीद सकते हैं।

2. Laxmi Nagar Market
लक्ष्मी नगर मार्केट दिल्ली के एक और बजट-फ्रेंडली शॉपिंग डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। यहां पर आपको स्वेटशर्ट्स, ब्लेजर्स और विंटर शूज 300 रुपये से शुरू होने वाली कीमत में मिल सकते हैं। इस मार्केट में खासकर ऑफिस वियर और लोकल स्टाइल के कपड़े मिलते हैं, जो सर्दियों में आरामदायक होते हैं। अगर आप काम के साथ-साथ अच्छे फैशन में भी रहना चाहते हैं, तो लक्ष्मी नगर मार्केट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

3. Gandhi Nagar Market
गांधी नगर मार्केट का नाम सुनते ही सबसे पहले जो चीज दिमाग में आती है, वह है थोक के दामों पर कपड़े। यही वजह है कि यहां पर लड़के सर्दियों के कपड़े जैसे जैकेट्स, स्वेटर्स और अन्य गर्म कपड़े बेहद सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। यहां की खास बात यह है कि यहां थोक के दाम पर जैकेट्स और स्वेटर्स 250 रुपये तक में मिल जाते हैं। हालांकि यह मार्केट ज्यादातर रिटेलर्स के लिए होता है, लेकिन सिंगल पीस की शॉपिंग भी यहां सस्ते दामों में की जा सकती है। यदि आपका बजट बहुत कम है, तो गांधी नगर मार्केट में जरूर जाएं।

4. Jafrabad Market
जाफराबाद मार्केट भी Delhi-NCR के सस्ते बाजारों में शामिल है। इस मार्केट में आपको लड़कों के लिए 200 रुपये से शुरू होने वाली जैकेट्स मिल सकती हैं। खासकर यहां पर डेनिम जैकेट्स की भरमार होती है, जो सर्दियों में बहुत काम आती हैं। जाफराबाद मार्केट में आपको काफी वेराइटी मिलती है, और खास बात यह है कि यहां पर कपड़े सस्ते दामों में मिल जाते हैं, जिससे आप ज्यादा सामान कम कीमत में खरीद सकते हैं। 

5.Brahmaputra Market (Noida)
दिल्ली के अलावा नोएडा में भी एक बजट-फ्रेंडली मार्केट है, जिसे ब्रह्मपुत्र मार्केट कहते हैं। यह मार्केट नोएडा सेक्टर 29 में स्थित है और यहां सस्ते कपड़े खरीदने के लिए काफी मशहूर है। ब्रह्मपुत्र मार्केट में आपको लड़कों के लिए अच्छे विंटर वियर जैसे जैकेट्स, स्वेटर्स और स्वेटशर्ट्स मिलते हैं। इस मार्केट में बच्चों के कपड़े भी सस्ते दामों में मिल जाते हैं। अगर आप नोएडा में रहते हैं या वहां शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो ब्रह्मपुत्र मार्केट जरूर जाएं।

अगर आप सर्दियों के मौसम में नए विंटर वियर खरीदने के लिए बजट-फ्रेंडली मार्केट की तलाश में हैं, तो Delhi-NCR में कई ऐसे मार्केट्स हैं जहां पर आपको सस्ते दामों में जैकेट्स, स्वेटर्स और अन्य गर्म कपड़े मिल जाएंगे। इन बाजारों में मोलभाव करके आप अच्छे डिस्काउंट्स पा सकते हैं, जिससे आपका शॉपिंग अनुभव और भी बेहतर होगा। चाहे आप पालिका बाजार में हों या गांधी नगर, इन सस्ते बाजारों में आपकी विंटर शॉपिंग पूरी हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!