Winter Weather Alert: दिवाली के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ने का अलर्ट, 3 राज्यों में बारिश की संभावना

Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Oct, 2024 11:32 AM

winter weather wmo la niña prediction india weather  colder

भारत में सर्दी ने दस्तक दे दी है।  सुबह-शाम ठंडक महसूस की जा रही है। दिल्ली-NCR में सुबह हल्का कोहरा और दोपहर में धूप का मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा है। हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अभी कोई ठोस पुष्टि नहीं की है, लेकिन विश्व मौसम...

नेशनल डेस्क:  भारत में सर्दी ने दस्तक दे दी है।  सुबह-शाम ठंडक महसूस की जा रही है। दिल्ली-NCR में सुबह हल्का कोहरा और दोपहर में धूप का मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा है। हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अभी कोई ठोस पुष्टि नहीं की है, लेकिन विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने इस साल सामान्य से अधिक ठंड पड़ने की भविष्यवाणी की है। इसके चलते, लोगों को कड़ाके की सर्दी और भारी बारिश के लिए तैयार रहने की सलाह दी जा रही है।

ला नीना से बदलेगा मौसम: WMO के अनुसार, दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच ला नीना प्रभावी रहेगा। इससे भारत में इन महीनों में सर्दी सामान्य से अधिक ठंडी और तीव्र हो सकती है। इससे ठंड के साथ-साथ बारिश की भी संभावना बनी हुई है। NOAA (अमेरिकी मौसम एजेंसी) के मुताबिक, ला नीना के सक्रिय होने की संभावना 60% है, और यह मार्च 2025 तक एक्टिव रह सकता है।

क्या कहता है IMD: हालांकि IMD ने कहा है कि पहले किए गए अंतरराष्ट्रीय पूर्वानुमान अक्सर गलत साबित हुए हैं, फिर भी WMO का अनुमान है कि नवंबर से फरवरी के बीच ला नीना उत्तर भारत, उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के राज्यों में तापमान गिरा सकता है। इससे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

दिवाली तक मौसम का हाल: दिवाली के बाद दिल्ली-NCR में धुंध छाने और ठंड बढ़ने की संभावना है। 29 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन इसके बाद तापमान तेजी से गिर सकता है। पहाड़ी राज्यों में भी नवंबर के दौरान बर्फबारी हो सकती है, क्योंकि मानसून की वापसी देर से हुई है। वहीं, दिल्ली में अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में दिन के समय में उमस का अहसास हो रहा है, जो अप्रत्याशित है। राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 334 तक पहुंच गया है, जो खराब श्रेणी में आता है। साथ ही, राजस्थान, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।

इस साल भारत को पहले भीषण गर्मी, फिर भारी बारिश और अब भीषण सर्दी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस सर्दी के लिए विशेष तैयारी करने की जरूरत है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!