Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Sep, 2024 09:41 AM
अब ATM से पैसे निकालने के लिए लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है, और जल्द ही ATM कार्ड की भी आवश्यकता नहीं होगी। अब आप सिर्फ अपने फोन से बिना किसी कार्ड के भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं। इससे न केवल आपकी सुविधा बढ़ेगी, बल्कि धोखाधड़ी के...
नेशनल डेस्क: अब ATM से पैसे निकालने के लिए लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है, और जल्द ही ATM कार्ड की भी आवश्यकता नहीं होगी। अब आप सिर्फ अपने फोन से बिना किसी कार्ड के भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं। इससे न केवल आपकी सुविधा बढ़ेगी, बल्कि धोखाधड़ी के मामलों में भी कमी आएगी।
QR कोड से करें पैसे की निकासी
पहले ही कई बैंक अपने ग्राहकों को कार्डलेस कैश विड्रॉवल की सुविधा दे चुके हैं, लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस सुविधा का विस्तार कर दिया है। फिलहाल SBI के ATM से भी आप बिना कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए केवल आपका स्मार्टफोन होना जरूरी है, जिससे आप UPI के माध्यम से पैसे निकाल सकेंगे।
पैसे निकालने की प्रक्रिया
-ATM में जाएं और स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखेंगे – UPI और Cash।
-UPI ऑप्शन को चुनें।
-अब आपसे पूछा जाएगा कि कितना कैश निकालना है, वह अमाउंट दर्ज करें।
-इसके बाद स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा।
-अपने फोन में BHIM, Paytm, GPay, PhonePe जैसी किसी भी UPI ऐप से उस QR कोड को स्कैन करें।
-स्कैन करने के बाद बैंक का चुनाव करें और अपना UPI पिन डालें।
-सक्सेसफुल पेमेंट का मैसेज आएगा और ATM स्क्रीन पर “Continue” का बटन दिखेगा।
-"Continue" पर क्लिक करें और आपकी ट्रांजेक्शन की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
-इसके बाद उतना कैश बाहर निकल आएगा जितना आपने एंटर किया था।
धोखाधड़ी से बचाव
ATM कार्ड से पैसे निकालना सुरक्षित है, लेकिन कई बार कार्ड स्किमिंग और क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं। बिना कार्ड के पैसे निकालने से इन तरह के फ्रॉड से बचा जा सकता है, जिससे आपके बैंकिंग अनुभव को और भी सुरक्षित बनाया जा सकेगा।