mahakumb

महिला ने 6 मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या, भयावह वीडियो आया सामने

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Jan, 2025 05:52 PM

woman commits suicide by jumping from 6th floor

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। इस घटना का...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है। 

जानकारी के मुताबिक घटना नोएडा के थाना 113 क्षेत्र में स्थित सेक्टर 73 का है। जब आसपास के लोगों ने महिला को दीवार पर बैठा देखा तो उसे पीछे जाने के लिए शोर मचाया लेकिन महिला ने नीचे छलांग लगा दी। जिससे आसपास शोर मच गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: ब्यूटी पार्लर चलाती थी महिला, सजकर गई थी पुजारी के कमरे में, फिर हो गया कांड

जानकारी के मुताबिक़ जांच में सामने आया है कि महिला की ढाई साल पहले एक इंजीनियर से शादी हुई थी, जो प्रतापगढ़ का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि महिला डिप्रेशन का शिकार थी जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें: 16 साल की स्कूली छात्रा से दुराचार और धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव


आत्महत्या रोकथाम के लिए और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए कॉल करें-

Tele Manas (Ministry of Health) – 14416 or 1800 891 4416; NIMHANS – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; Peak Mind – 080-456 87786; Vandrevala Foundation – 9999 666 555; Arpita Suicide Prevention Helpline – 080-23655557; iCALL – 022-25521111 and 9152987821; COOJ Mental Health Foundation (COOJ) – 0832-2252525.
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!