Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Mar, 2025 12:17 PM

जौनपुर के बदलापुर खुर्द गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक डेढ़ साल के बच्चे का गुप्तांग काट दिया गया। परिजनों ने इस घटना का आरोप अपने पड़ोस में रहने वाली महिला पर लगाया है। बच्चे को गंभीर हालत में वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया...
नेशनल डेस्क। जौनपुर के बदलापुर खुर्द गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक डेढ़ साल के बच्चे का गुप्तांग काट दिया गया। परिजनों ने इस घटना का आरोप अपने पड़ोस में रहने वाली महिला पर लगाया है। बच्चे को गंभीर हालत में वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका ऑपरेशन किया गया है और उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित बच्चे की मां रेखा बिंद ने बदलापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहन के बेटे श्रेयांश को गांव की एक महिला प्रमिला देवी ने पुरानी रंजिश के चलते ब्लेड से गुप्तांग काट दिया। घटना के समय मासूम जमीन पर तड़पता हुआ बेहोश हो गया। रेखा ने बताया कि जब उसने बच्चे की चीख-पुकार सुनी तो वह मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी महिला भाग चुकी थी।
यह भी पढ़ें: पेट दर्द से परेशान था युवक, Internet देखकर खुद लगा किया 7 इंच लंबा चीरा और फिर 12 टांके लगाने के बाद...
बच्चे की हालत में सुधार
घटना के बाद बच्चे को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया जहां सर्जन की मदद से बच्चे का ऑपरेशन किया गया। फिलहाल बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है।
यह भी पढ़ें: साथ सोने के लिए पत्नी मांगती है 5000, अगर टच करूं तो देती है मरने की धमकी, बच्चे पैदा करने....
पुलिस कार्रवाई और जांच
जौनपुर के एएसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि यह अपराध आरोपी महिला ने किया या किसी अन्य ने जानबूझकर दुश्मनी निकालने के लिए मासूम को निशाना बनाया।
आरोपी महिला मौके से फरार
वहीं घटना के बाद आरोपी महिला फरार हो चुकी है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है। इस जघन्य अपराध के बाद पूरे गांव में आक्रोश है और लोगों ने आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है।