Edited By Parminder Kaur,Updated: 19 Apr, 2024 04:37 PM
![woman dances on roof of lamborghini](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_4image_16_23_007658479girl-ll.jpg)
आज के सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई अपना ज्यादा समय मोबाइल फोन पर गुजारता है और रील बनाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान को जोखिम में डालने और लाखों-करोड़ों का नुकसान करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। हाल...
नेशनल डेस्क. आज के सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई अपना ज्यादा समय मोबाइल फोन पर गुजारता है और रील बनाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान को जोखिम में डालने और लाखों-करोड़ों का नुकसान करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। हाल में एक लड़की ने भी कुछ ऐसा ही किया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_23_237346891lambo1.jpg)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पब्लिक में रील बनाने के लिए लड़की वहां खड़ी एक लेम्बोर्गिनी की छत पर डांस करने के लिए चढ़ जाती है। लड़की कार के सामने से दौड़कर विंडशील्ड पर पांव रखते हुए कार की छत पर चढ़ जाती है। विंडशील्ड पांव रखते ही पूरी तरह चटक जाती है लेकिन लड़की उसे नजरअंदाज करते हुए डांस करना जारी रखती है। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
https://www.reddit.com/r/ImTheMainCharacter/comments/1bii5h7/mc_dances_on_top_of_car_and_breaks_the_windshield/?utm_source=share&utm_medium=mweb3x&utm_name=post_embed&utm_term=1&utm_content=1